Indian Anju Now Pakistani Fatima : राजस्थान की अंजू ने पकिस्तान में 100 रुपए के स्टांप पेपर पर किया निकाह, शौहर नसरुल्लाह ने बतौर मेहर दिया 100 ग्राम सोना
Published By Ankur Saini
Indian Anju Now Pakistani Fatima राजस्थान : पकिस्तान (Pakistan) से भारत में आई सीमा हैदर और सचिन मीणा का मामला अभी शांत भी हुआ है कि अब राजस्थान के जनपद अलवर के कस्बा भिवाड़ी की रहने वाली अंजू रफाइल मीडिया की सुर्खियां बन गई। अंजू रफाइल अलवर (Alwar) में अपने परिवार को छोड़कर न सिर्फ पकिस्तान पहुँच गई है बल्कि पाकिस्तानी दोस्त महबूब नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है। अंजू ने 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर 100 सोने की मेहर लेकर महबूब नसरुल्लाह को अपना शौहर कबूल कर लिया है। अंजू रफाइल ने अब ईसाई से मुसलमान अपनाने के साथ पुख्तनों की बीवी बन गई है। वहीं अंजू के पीटीआई का कहना है कि वह जयपुर के लिए यह बोलकर निकली थी की शाम तक वापस आ जाएगी। लेकिन उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अंजू बच्चों को छोड़कर पकिस्तान में शादी कर फातिमा बन जायेगी।
ये भी देखिये…
आपको बता दें कि यूँ तो पड़ोसी देश पाकिस्तान की अवाम के सामने खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं वहीं भारत से पकिस्तान पहुंची भारतीय मूल की क्रिश्चन धर्म से तालुक रखने वाली अंजू रफाइल को बतौर मेहर करीब साढ़े 22 लाख पाकिस्तानी रुपए की कीमत अदा किये हैं। यानि अंजू रफाइल से निकाह करने के लिए 100 रूपये स्टाप पेपर पर निकाह नामा लिखने के साथ 10 ग्राम सोना मेहर के रूप में दिया है। जिसके बाद अंजू रफाइल अब पकिस्तान की फातिमा बन चुकी हैं। ख़ास बात ये है कि निकाह से पहले अंजू उर्फ़ फातिमा के साथ पाकिस्तानी महबूब नसरुल्लाह ने प्री वेडिंग फोटो शूट भी कराया है। प्री वेंडिग फोटो के साथ निकाहनामा पकिस्तान में ही नहीं भारत में भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। Indian Anju Now Pakistani Fatima
NEWS 14 TODAY की खबर का बड़ा असर, ATS ने छापेमारी कर पकडे 74 रोहिंग्या मुसलमान
पकिस्तान में भारतीय महिला अंजू रफाइल को इस्लाम धरम कबूल कराये जाने के बाद पकिस्तान के परिवार और रिश्तेदारों में जश्न का माहौलबना हुआ है वहीं पहले पति के घर अलवर में उसके किये पर न सिर्फ शर्मिंदा है बल्कि उसके बच्चे अपनी मां के वापस आने की बाट झोह रहे है। जानकारी के मुताबिक़ ईसाई धर्म छोड़ से इस्लाम धर्म कबूल करने वाली अलवर की अंजू रफाइल का पूरा सच क्या यह बताना तो अभी जल्द बाजी होगी लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें इस बात की गवाही दे रहीं हैं कि अंजू अब पूख्तनों की बीवी बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर 100 रूपये के स्टाम्प पर लिखा यह निकाहनामा सब कुछ ब्यान कर रहा है। तस्वीरों में भी साफ़ देखा जा रहा है, फातिमा बनी अंजू पाकिस्तानी शौहर के साथ पहाड़ी इलाकों में फोटो और वीडियो शूट करा रहीं हैं। Indian Anju Now Pakistani Fatima
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखा हुआ है “पाकिस्तान में निकाह करने के बाद अंजू रफाइल का का नाम बदल कर फातिमा कर दिया गया है, जिसका नाम पता मिन्का मस्मा फैजलामा पुत्री प्रसाद, फ्लैट नंबर 704, नादिर टेरा एलिगेंस भिवाड़ी, अलवर राजस्थान भारत घकी रहने वाली है मेरा पहला नाम अंजू था और मैं ईसाई धर्म से थी। मन मुखलाफ़ा ने बिना किसी दबाव या अनिच्छा के, बिना किसी के दबाव के, ख़ुशी-ख़ुशी इस्लाम कबूल कर लिया है। इसके लिए मैं अपने देश भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं। मन मुखलाफ़ा ने गवाहों के सामने, मुस्लिम शरिया के अनुसार 10 तोला सोने के दहेज के बदले में स्वेच्छा से मुझसे नसरुल्लाह से शादी की है और नसरुल्लाह मिन मुखलफ़ा के वैध पति हैं। मिन मुहाफ़ा ने अपनी इच्छा और इच्छा के अनुसार उक्त नसरुल्लाह से शादी की है। यह मेरा कथन सत्य एवं सही है तथा मैंने इस संबंध में कुछ भी छिपाकर नहीं रखा है।” Indian Anju Now Pakistani Fatima
ये भी देखिये… जब 5 वक़्त की नमाज़ पढ़ने लगी हिन्दू लड़की, निकला सहारनपुर कनेक्शन
पश्चमी यूपी बना आतंकियों शरणस्थली, ATS के रडार पर 3000 से ज्यादा विदेशी नागरिक