No Beard No School : कॉलेज टीचर ने तुगलगी फरमान पर मुस्लिम छात्र का एलान, कॉलेज छोड़ दूंगा लेकिन दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा
Published By Roshan Lal Saini
No Beard No School सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कॉलेज के अध्यापक का तुगलगी फरमान सामने आया है। जिसके बाद कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने न सिर्फ स्कूल जाना छोड़ दिया बल्कि तुगलगी फरमान के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिन्द से मदद की गुहार लगाईं है। जिसके बाद जमीयत उलेमा ए हिन्द पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन से मिलकर जहां तुगलगी फरमान सुनाने वाले अध्यापक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है वहीं छात्र को कॉलेज से हटाने की चेतावनी दी है। बता दें कि कॉलेज के एक अध्यापक ने मुस्लिम छात्र को दाढ़ी कटवा कर कॉलेज में आने की हदायत दी थी। जिसके बाद छात्र ने कॉलेज जाना बंद कर दिया। छात्र ने साफ़ बोल दिया कि “वह कॉलेज आना छोड़ देगा, लेकिन अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएगा”।
आपको बता दें कि काज़िम नाम का एक छात्र कस्बा रामपुर मनिहारान इलाके के गोचर कृषि इंटर कॉलेज की कक्षा 10वीं में पढ़ता है। छात्र मुस्लिम समुदाय से तालुक रखता है जिसके चलते उसका दाढ़ी रखना स्वाभाविक है। छात्र काज़िम का आरोप है कि 24 जुलाई को जिस वक्त वह क्लास रूम में पढ़ाई कर रहा था उस वक्त साइंस विषय पढ़ाने वाले अध्यापक ने काज़िम को बुलाकर न सिर्फ दाढ़ी कटवाने का फरमान सूना दिया बल्कि बिना दाढ़ी कटवाए कॉलेज में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया। छात्र के मुताबिक़ अध्यापक ने कहा कि दाढ़ी कटवा कर ही कॉलेज में आये। अगर दाढ़ी नहीं कटवाई तो कक्षा में नहीं आना। अध्यापक के फरमान के बाद छात्र ने दो टूक बोल दिया कि वह कॉलेज आना छोड़ देगा लेकिन दाढ़ी कभी नहीं कटवाएगा। No Beard No School
जानकारी के मुताबिक़ साइंस के अध्यापक का फरमान सुनकर छात्र ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। छात्र काज़िम कई दिनों से कॉलेज नहीं गया तो परिजनों ने काजिम से कॉलेज नहीं जाने की वजह पूछी तो सब हैरान रह गए। काज़िम ने कॉलेज अध्यापक द्वारा सुनाये गए फरमान के बारे में बताया। छात्र के पिता समरयाब ने जमीयत उलेमा ए हिंद से गुहार लगाईं है। जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलकर मदद करने का आश्वासन दिया। No Beard No School
ये भी देखिये… दलित नेता ने चंद्रशेखर "रावण" की पोल पट्टी खोलकर रख दी, करोड़ों इकठ्ठा चंदा
जिसके बाद जमीयत उलेमा ए हिन्द का प्रतिनिधि मंडल ने कोचर कृषि इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाक़ात की और तुगलगी फरमान सुनाने वाले साइंस टीचर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। मौलाना शमशीर कासमी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक शिक्षक को छात्रों के साथ इस तरह का भेदभाव पूर्ण व्यवहार शोभा नहीं देता। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्रिंसिपल से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया। वहीँ जब इस बाबत प्रिंसिपल राजबीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं था। जमीयत उलेमा ए हिन्द के डेलीगेट के माध्यम से आज ही यह मामला उनके संज्ञान में आया है। No Beard No School
उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर रूपी कॉलेज में सभी छात्र एक समान है। यहां किसी भी धरम के छात्र के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले की जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं कॉलेज के प्रबंधक देवराज चौधरी ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज में छात्रों-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जाती है। शिक्षा के मंदिर में धर्म जाति कोई मायने नहीं रखती। कॉलेज प्रिंसिपल को उक्त मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। जांच उपरान्त आरोपी अध्यापक के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी। No Beard No School
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...