Robbery In Daylight : शातिर लूटेरों ने दिन दहाड़े गैस एजेंसी पर की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Report By Ankur Saini

घटना के बाद मौके पर पूछताछ करते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक
Robbery In Daylight: आपको बता दें कि कस्बा रामपुर मनिहारान के मुख्य बाजार में गैस एजेंसी का ऑफिस है। जहां बुधवार को शाम के वक्त पल्ल्व शर्मा गैस की स्पलाई के बाद कैश कलेक्शन कर रहे थे। गैस एजेंसी के कैशियर पल्लव शर्मा और मुकुल सैनी दिन भर में हुई सिलेंडरों बिक्री का कैश गिनने के बाद मिलान कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश एजेंसी पर पहुंचे। जहां इसी दौरान बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो बदमाश एजेंसी पर पहुंचे और दोनों ने देसी तमंचो से आतंकित करते हुए दिन दहाडे़ भारत गैस एजेंसी के कैशियर पल्ल्व शर्मा से 2,80000 रुपये की नगदी लूट लिये। लूटेरे शातिर किस्म के बताये यही वजह है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी निकाल कर ले गए। इतना ही नहीं शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। Robbery In Daylight
Robbery In Daylight: कस्बा रामपुर में दिन दहाडे़ लूट की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत माहौल बन गया। लूट की सुचना मिली तो एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने पीड़ित कैशियर से पूछताछ की और आसापस के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किये। पुलिस पूछताछ में पीड़ित कैशियर पल्ल्व शर्मा ने बताया कि एक बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था जबकि दूसरे ने अपना चेहरा कपडे़ से छिपाया हुआ था। दिनदहाड़े लूट की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर जुट गए। जहां व्यापारियों ने लूट की घटना का खुलासा करने के साथ सुरक्षा की मांग की है। वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लुटेरों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। Robbery In Daylight