Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi : राम मंदिर और योगी को उड़ाने की दी थी धमकी, खुद की साजिश में फंस गया किसान नेता

Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi : राम मंदिर और योगी को उड़ाने की दी थी धमकी, खुद की साजिश में फंस गया किसान नेता

Published By Anil Katariya

Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi : किसान नेता देवेंद्र तिवारी की सूचना पर यूपी 112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने 28 दिसंबर को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि देवेंद्र के पास जुबेर खान नाम से एक ई-मेल आया।

Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने की वारदात का एसटीएफ ने बुधवार को राजफाश कर दिया है। एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि केस दर्ज कराने वाले किसान नेता देवेंद्र कुमार तिवारी ने सुरक्षा लेने व बड़ा नेता बनने के लिए खुद ही अपने कर्मचारियों से अपने ई-मेल पर धमकी भरा मेल कराया था। दोनों कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले में किसान नेता, उसके डाइवर सुनीत व साजिश में शामिल एक अन्य युवक प्रभाकर की तलाश जारी है। Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

ये भी पढ़िए … खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के खिलाफ लिया एक्शन, अध्यक्ष के देरी से निलंबन पर उठे सवाल

आपको बता दें कि आलमबाग निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी ने यूपी-112 को टैग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट की थी। इसमें दावा किया था कि 27 दिसंबर को उनकी ई-मेल पर जुबेर खान नाम के शख्स ने एक धमकी भरा मेल भेजा है। इसमें धमकी दी गई है कि वह उनको व श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ा देगा। पोस्ट का संज्ञान लेते हुए यूपी-112 के इंस्पेक्टर ने 28 दिसंबर को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

देवेंद्र के आलमबाग के पते पर इंडियन इंस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइंसेस के नाम से कॉलेज है। कॉलेज का सोशल मीडिया ताहर सिंह देखता है। ओम प्रकाश देवेंद्र का पीए है। देवेंद्र के कहने पर उनके ही पैसे से दोनों ने नाका स्थित अमन मोबाइल सेंटर से दो मोबाइल व सिम खरीदे। सिम में ताहर सिंह की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। इसी पर ईमेल आईडी बनाई गई। फिर देवेंद्र को ईमेल भेजा गया, जिसका स्क्रीनशॉट ताहर ने देवेंद्र को 19 दिसंबर को व्हाट्सएप पर भेजा। साफ है कि साजिश काफी पहले से चल रही थी। Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

ये भी देखिये… विकास त्यागी का बड़ा बयान दारुल उलूम से निकलेंगे सिर्फ आतंकी

एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रकरण में गोंडा निवासी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि देवेंद्र तिवारी सुरक्षा चाहता था। इसलिए उसने साजिश के तहत खुद को धमकी भरा ई मेल कराया। श्रीराम मंदिर, सीएम योगी व एसटीएफ चीफ को इसलिए जोड़ा, जिससे वह मीडिया में छा जाए। डिप्टी एसपी ने बताया कि देवेंद्र व दो अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देवेंद्र गौ सेवा परिषद एनजीओ भी चलाता है। Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

पिछले एक साल में देवेंद्र न तीन-चार बार धमकी मिलने का दावा कर अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई थी। किसी मामले में कोई तहकीकात नहीं हुई। मामले ने भी तूल नहीं पकड़ा। इसलिए इस बार उसने श्रीराम मंदिर के साथ ही सीएम व एसटीएफ चीफ का नाम जोड़ा। पर, इस बार वह खुद ही धर लिया गया। केस में सौहार्द बिगाड़ने, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, साजिश रचने, सुबूत मिटाने की धारा बढ़ाई गई है। Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

ये भी पढ़िए … NUJ उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, एडीएमएफ़ ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, डीएम और विधायक ने दी बधाई

एसटीएफ के मुताबिक ईमेल करने के बाद देवेंद्र ने मोबाइल जलाकर नष्ट कर दिए थे। मगर एसटीएफ ने मोबाइल नंबर ट्रेस करने के साथ साथ आईपी एड्रेस ट्रेस कर लिया था, जिसके जरिये वह देवेंद्र के कार्यालय तक एसटीएफ पहुंची। क्योंकि उसी दफ्तर के वाई-फाई का इस्तेमाल ई-मेल करने में किया गया था। इस तरह से पूरी साजिश का राजफाश किया गया। Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

ये भी देखिये…  सांसद प्रदीप चौधरी ने बोल दी बड़ी बात, लोग भी सुनकर रह गए हैरान ।।

एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने दो ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया। एक आईडी आलम अंसारी खान व दूसरी जुबैर खान नाम से थी। दोनों ई-मेल एक ही मोबाइल पर बनाई गईं और इंटरनेट देवेंद्र के कार्यालय के वाई-फाई से इस्तेमाल किया गया। 15 दिसंबर को आलमबाग थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे का भी इसमें राजफाश हो गया। वह मेल भी इन्हीं दोनों ने देवेंद्र के कहने पर किया था। Threatened To Blow UP Ram Temple And Yogi

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts