आचार्य प्रमोद कृष्णन : आचार्य प्रमोद कृष्णन शनिवार को सहारनपुर के कस्बा देवबंद में थे। जहां उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि जो सनातन का झंडा हाथ में लेकर चलेगा वही सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा। AAP संयोजक अरविन्द केजरीवाल कुछ दिनों से सनातन विरोधी नेताओं के पास चले गए थे। जिनमे से अखिलेश यादव और राहुल गांधी की यह चौकड़ी वामपंथियों की विचारधारा पर चल रहे हैं। ये वामपंथी लोग सनातन को खत्म करना चाहते हैं। दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पीएम मोदी के विश्वास की जीत है। AAP और कांगेस की करारी हार पर कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। जो सभी स्वीकार करनी चाहिए।
आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णन शनिवार को फतवो की नगरी देवबंद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में भाजपा की जीत और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। जिसे सभी दलों और प्रत्याशियों को स्वीकार करना चाहिए। AAP की लुटिया डिबोने में खुद केजरीवाल एक बड़ा कारण है। दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर यकीन किया है।
देश में अगर कोई गारंटी है तो वह नरेंद्र मोदी की गारंटी है। दिल्ली की जनता ने जो फैसला किया है उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। यह सनातन का दौर है जो सनातन का झंडा हाथ में लेकर चलेगा वही सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होगा। अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जो ये चौकड़ी है वामपंथियों की विचारधारा में गए थे। वामपंथी नेता सनातन को खत्म करना चाहते थे। सनातन धर्म को गाली देने लगे थे। उन्हें दिल्ली की जनता ने सबक सिखा दिया है। अब जनता ने जो फैसला दिया है, उसका सम्मान किया जाना चाहिए।
INDIA गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन बहुत ही “बेमेल विवाह” था, यह टूटा नहीं। INDIA गठबंधन नीतीश कुमार ने तेरहवीं की”, “राहुल गांधी ने श्राद्ध किया” और “अरविंद केजरीवाल ने उसका तर्पण किया है। दिल्ली से कांग्रेस के सफाए के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं, तब तक कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता और राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी से कोई नहीं हटा सकता। यह मोदी की जीत है, यह मोदी का जादू है, यह लोगों के दिलो-दिमाग में जोर-शोर से बोल रहा है। यह किसी की जीत नहीं है, यह सिर्फ मोदी की जीत है, यह भारत के लोकतंत्र की जीत है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि “अंगूर खट्टे हैं” राहुल गांधी ने अब यह भी कहा है कि ईवीएम में गड़बड़ी है। जब फैसला राहुल गांधी के हक़ में होता है तो वह कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र जिंदा है और जब फैसला उनके पक्ष में नहीं आता तो वह कहते हैं कि लोकतंत्र मर चुका है। ये लोग रोज लोकतंत्र की हत्या करते हैं और रोज उसे जिंदा करते हैं। मेरा राहुल गांधी से सवाल है कि पहले राहुल गांधी बताएं कि “लोकतंत्र जिंदा है या मर चुका है”। अगर लोकतंत्र मर चुका है तो आप संसद में क्यों बैठे हैं? सांसद पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते ?
आचार्य प्रमोद कृष्णन ने आगे कहा कि राहुल गांधी को “न तो भारत में, न ही भारत की सभ्यता में, न ही भारत के संविधान में, न ही भारत की संस्कृति में और न ही भारत के सनातन में” कोई आस्था है। “राहुल गांधी पूरी तरह से अराजकतावादी हैं”। राहुल गांधी इस देश को अराजकता की आग में झोंकना चाहते हैं। महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि महाकुंभ में हुई मौतें बहुत दुखद और खेदजनक हैं लेकिन विपक्ष मौतों पर राजनीति कर रहा है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। Delhi Election Result