शामली : आयकर विभाग की टीम गुरुवार को ऊन शुगर मिल पहुंची। शुक्रवार रात तक जांच और पूछताछ जारी रही। हालांकि, आयकर अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। राणा ग्रुप की सुपीरियर फूड्स ग्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड शुगर मिल ऊन में आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ जांच जारी रखी। दस्तावेजों से लेकर मोबाइल फोन, लैपटॉप तक की जांच की गई। यह मिल पंजाब के कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह के ग्रुप से जुड़ी हुई है।

दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह ही ऊन मिल में डेरा डाल दिया था। शुक्रवार देर रात तक टीम ने मिल में जांच जारी रखी। शुक्रवार सुबह आयकर विभाग के 12 और सदस्य मिल में पहुंचे। टीम ने मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों समेत 30 लोगों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। मिल का गेट अंदर से बंद था।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े बड़े घोटाले की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने मिल से जुड़े बैंक खातों, टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। इस छापेमारी में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं। छापेमारी से मिल प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
गन्ना राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लक्ष्मीनारायण सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी राणा ग्रुप की कई मिलों और ठिकानों पर जारी रही। इंडेंट भी जारी आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान शुक्रवार को ऊन मिल चलती रही। गन्ना लेकर पहुंचे ऊन किसान सोहनवीर सिंह, सुधीर, यामीन ने कहा कि जांच से सच्चाई सामने आनी चाहिए। हालांकि किसानों का आयकर विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। गुरुवार को गन्ने का इंडेंट जारी नहीं हुआ, बल्कि शुक्रवार को जारी हो गया। चीनी मिल सुचारु रूप से चलती रही।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...