AAP Leader Atishi : AAP नेता आतिशी के “खुलासे” ने आग में घी का किया काम, ED और AAP होंगे आमने सामने
Published By Anil Katariya
AAP Leader Atishi : दिल्ली में आप नेताओं पर हुई ईडी की कार्यवाई के बाद AAP और ED अधिकारी आमने सामने आ गए हैं। दिल्ली सरकार में AAP मंत्री आतिशी के विस्फोटक खुलासे ने आग में गहि डालने का काम कर दिया है। शायद यही वजह है कि ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों ने आतिशी और आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकने का मन बना लिया है। AAP नेता आतिशी मार्लेना द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के बारे में ‘विस्फोटक खुलासे’ के बाद ईडी अब ‘आप’ नेताओं पर मुकदमा करने की पूरी तैयारी कर ली है। ED ने आतिशी के केंद्रीय एजेंसी पर शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान पूछताछ की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट करने का आरोपों को झूठा, आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण बताया है।
ये भी पढ़िए ... अधिकारियों के खिलाफ हुए मुकदमों को रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची ईडी, हेमंत सोरेन ने कराया था मुकदमा
AAP Leader Atishi : इस मामले कई लोगों ने बताया कि ED पेशेवर तरीके से अर्ध- न्यायिक कार्यवाही में सैकड़ों बयान दर्ज करती है। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई होना तय माना जाता है। ED टीम के एक सदस्य ने बताया कि “आतिशी मार्लेना द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी के खिलाफ झूठे, निराधार और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए गए हैं।
“कुछ आरोपी व्यक्तियों के सीसीटीवी फुटेज हटाने के संबंध में ईडी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। आरोपी व्यक्तियों के सभी बयान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रिकॉर्ड किए गए और आरोपी व्यक्तियों द्वारा मांगे जाने पर उन्हें दिए गए। इतना ही नहीं, बयान विशेष अदालत को भी उपलब्ध कराए गए।” AAP Leader Atishi
ये भी देखिए …
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि “सीसीटीवी फुटेज का ऑडियो डिलीट कर दिया गया था।” आतिशी के इस आरोप को नकारते हुए दूसरे सदस्य ने कहा कि “सीसीटीवी फुटेज केवल वीडियो फॉर्मेट में रिकॉर्ड किया गया था क्योंकि ईडी दफ्तर में तब लगे सीसीटीवी सिस्टम में ऑडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा नहीं थी। ईडी के पहले के सीसीटीवी सिस्टम में ऑडियो सुविधा उपलब्ध नहीं थी।”
टीम के सदस्य ने आगे कहा कि “ED अधिकारियों द्वारा कभी भी कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट नहीं गई है।” पिछले 2023 के अगस्त माह में ED के दफ्तर में सीसीटीवी सिस्टम को लेटेस्ट फिसिलिटी और अपग्रेड स्टोरेज सुविधा के साथ आधुनिक बनाया गया है, जिससे पूछताछ की ऑडियो रिकॉर्डिंग सक्षम हो गई है। इसके बाद से गिरफ्तार ‘आप’ नेता संजय सिंह समेत सभी आरोपियों से ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिये पूछताछ की जा चुकी है।” AAP Leader Atishi
ये भी देखिए ... PM MODI ने "1 मिनट 7 सेकंड" के भाषण में विपक्ष की धज्जियां उड़ा दी
पहले सदस्य ने फिर बताया कि “ED अर्ध-न्यायिक कार्यवाही में पेशेवर तरीके से सैकड़ों बयान दर्ज करता है। उन्होंने कहा कि आप नेताओं द्वारा अपने केस में सबूतों को बदनाम करने के लिए रोजाना आधारहीन आरोप लगाए जाते हैं। दूसरे व्यक्ति ने कहा, “आतिशी मार्लेना के इन झूठे, निराधार, दुर्भावनापूर्ण आरोपों के मद्देनजर ईडी गंभीर कानूनी कार्रवाई कर सकती है।” AAP Leader Atishi
ये भी पढ़िए .... सीएम केजरीवाल के सचिव समेत दस करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी, AAP की बढ़ने लगी मुश्किलें
आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दावा किया कि “केंद्रीय एजेंसी ने AAP नेताओं के खिलाफ जांच की जा रही शराब नीति जांच सहित कुछ मामलों में गवाहों के बयानों की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में “यह भी पता चला है कि गवाही में फर्जीवाड़ा हुआ है” और उन्होंने एजेंसी को अदालत के सामने सीसीटीवी वीडियो पेश करने की चुनौती दी। AAP Leader Atishi
AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “2 साल की जांच में 1 रुपया भी बरामद नहीं हुआ, ED को एक भी ठोस सबूत नहीं मिला। उनका पूरा मामला सिर्फ बयानों पर टिका है और अब ये भी सामने आ गया है कि गवाही में फर्जीवाड़ा हुआ है। इस फर्जीवाड़ा को छुपाने के लिए ईडी अब सीसीटीवी फुटेज की ऑडियो रिकॉर्डिंग हटा रही है।” उन्होंने पूछा, “मेरे ईडी से दो सवाल: 1. ईडी क्या छिपाना चाहती है? 2. ईडी ने कितने बयान लिए हैं, कितने सीसीटीवी में रिकॉर्ड किए गए हैं और उनमें से कितने में ऑडियो है?” AAP Leader Atishi
ये भी देखिए ... लोकसभा में ओवैसी को क्यों बोलना पड़ा कि मुसलमान खतरे में है
केजरीवाल सरकार तेज तरार मंत्री आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि “AAP नेताओं पर जारी ताजा छापेमारी पार्टी को डराने के लिए की जा रही है। पिछले दो साल से लगातार AAP नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं। इस तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर किसी के घर पर छापेमारी होती है, किसी को समन मिलता है और किसी को गिरफ्तार किया जाता है। दो साल में सैकड़ों छापेमारी के बाद भी ईडी एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाई। दो साल बाद भी ईडी को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है और कोर्ट ने भी बार-बार कहा है कि सबूत पेश किए जाएं।” AAP Leader Atishi