Azam Khan News : लखनऊ-मेरठ से लेकर सहारनपुर में आजम खां के करीबी लोगों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी, मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज और अहम जानकारियां

Azam Khan News

Azam Khan News : लखनऊ-मेरठ से लेकर सहारनपुर में आजम खां के करीबी लोगों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी, मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज और अहम जानकारियां

 

Published By Anil Katariya
Azam Khan News : मेरठ में हापुड़ रोड स्थित भवानीनगर में एक रिटायर्ड अधिकारी के घर पर सुबह सात बजे आयकर व8भाग की छापेमारी से हड़कम्प मच गया है। रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में आज सुबह से आजम खां के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों की जांच की जा रही है वही मेरठ में आजम खां की संपत्तियों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया। इसी तरह सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक चाटर्ड एकॉउंटेन्ट के मकान/ कार्यालय में टीम ने छापा मारा है।
Azam Khan News
ये भी पढ़िए …मिर्जापुर कोतवाल का बड़ा कारनामा, पुलिसगिरी का रॉब गालिब कर करोड़ों की जमीन करा ली अपने नाम, अब फरार
दरअसल, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर शपथपत्र में कई गड़बड़ियां मिली थी। वही सहारनपुर में भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है तथा आयकर की टीम इस समय  दिल्ली रोड स्थित एक मकान/कार्यालय पर पहुंची हुई है। बरेली मेरठ और देहरादून के नंबर की गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। हालांकि इस बात की सम्भवनाये पूर्व से वयलत की जा रही थी और इनमें किसी फर्जी चाटर्ड एकॉउंटेन्ट का नाम भी बताया जाता है सूत्रों की माने तो उक्त फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट की वित्तीय जांच भी आवश्यक है, जिसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं अस्तित्व में है। Azam Khan News
ये भी देखिये… इमरान मसूद के साथ आए नोमान, मंच से विपक्ष पर बोला जमकर हमला
बुधवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व काबीना मंत्री आजम खान के रामपुर स्थित आवास समेत करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। दोनों विभागों की टीमें दिन निकलते ही न सिर्फ उनके आवास समेत सभी ठिकानों पर पहुंच गई। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से उनके घर को चारों ओर से घेरने के बाद जांच शुरू कर दी। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी लखनऊ, मेरठ, रामपुर और गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत आजम खान के 30 ठिकानों पर चल रही है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। Azam Khan News
आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। बुधवार सुबह ईडी उनके घर पहुंच गई। घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम खां के घर आयकर की टीम जांच पड़ताल की जा रही है। टीम ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दोस्त अनवार के घर भी टीम पहुंची है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आयकर की टीम इस समय जिले के दिल्ली रोड स्थित एक मकान पर पहुंची हुई है। सभी अधिकारी बरेली मेरठ और देहरादून के नंबर की गाड़ियों में पहुंचे हैं। कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। Azam Khan News

ये भी देखिये… मायावती की पोल खोलते इमरान मसूद, मंच से की चंद्रशेखर की तारीफ, बताया दलितों का मसीहा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts