NUJ Uttar Pardesh Big Announcement : NUJ उत्तर प्रदेश की पहल, पत्रकारों के परिजनों के लिए योग्यता अनुसार रोजगार देने की सार्वजनिक घोषणा अभिनंदनीय

NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

NUJ Uttar Pardesh Big Announcement : NUJ उत्तर प्रदेश की पहल, पत्रकारों के परिजनों के लिए योग्यता अनुसार रोजगार देने की सार्वजनिक घोषणा अभिनंदनीय

Pubished By Anil Katariya

NUJ Uttar Pardesh Big Announcement लखनऊ : पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए विधान परिषद सदस्य एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान का समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है। पत्रकारों के परिजनों के लिए उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने की पवन सिंह चौहान द्वारा सार्वजनिक घोषणा किया जाना ऐतिहासिक के साथ ही अभिनंदनीय है।

NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

उक्त वक्तव्य एनयूजे, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने पवन सिंह चौहान के धन्यवाद ज्ञापन के तौर पर दिया। उन्होंने कहा कि एसआर कॉलेज में 7 जनवरी को हुई एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में उनके द्वारा किए गए अप्रतिम सहयोग के लिए संगठन की उत्तर प्रदेश इकाई धन्यवाद ज्ञापित करती है। NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

ये भी पढ़िए … जयपुर में होगा NUJ (I) राष्ट्रीय अधिवेशन, अधिवेशन में यूपी से शामिल होंगे 101 पत्रकार

एनयूजे, उत्तर प्रदेश के महामंत्री संतोष भगवन ने भी एसआर कॉलेज में 7 जनवरी को राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में भव्य स्वागत एवं सम्मान प्रदान किए जाने पर एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने सार्वजनिक मंच से यह घोषणा करना कि पत्रकारों के परिजनों एवं इष्ट-मित्रों को देश भर में कहीं भी रोजगार अथवा अन्य किसी सहयोग की आवश्यकता पड़ने की स्थिति में उनकी ओर से हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI

NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

इससे पत्रकारों के परिजनों को जीवन-यापन करने में काफी सहूलियत होगी। प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने कहा कि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने पूर्व में भी संगठन द्वारा आयोजित धार्मिक तीर्थाटन यात्राओं में सहयोग किया था। उनके द्वारा श्री अयोध्या धाम एवं नैमिष धाम की यात्रा में किये गए सहयोग को आज तक अधिकांश पत्रकारों के परिजन स्मरण करते हैं। NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

उन्होंने बताया कि 350 सदस्यों ने नैमिष यात्रा और 750 से अधिक प्रतिनिधियों ने अयोध्या धाम की यात्रा की थी। दोनों ही यात्राओं में सम्मान, उपहार और यात्रा के लिए बसों आदि की व्यवस्था एमएलसी पवन सिंह चौहान के सहयोग से प्राप्त हुए थीं। NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

ये भी पढ़िए … NUJI प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव से पत्रकारों के लिए की मांग, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने दिया आश्वासन

एनयूजे, उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी डॉ.अतुल मोहन सिंह ने अपने संदेश में कहा कि एमएलसी पवन सिंह चौहान की लोकप्रियता के पीछे उनका व्यक्तित्व ही है। सहजता के साथ वह किसी को भी अपना बना लेते हैं। जरूरत के वक्त पत्रकारों के घरों में उनका अचानक पहुंच जाना और बिना बताए हर संभव सहयोग प्रदान करना उनको अन्य राजनेताओं से अलग बनाता है। वह राजनेता से पहले समाजसेवी, शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। NUJ Uttar Pardesh Big Announcement

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts