Mayawati Will Go With Grand Alliance : क्या महागठबंधन के साथ जायेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती ?
Published By Roshan Lal Saini
BSP Supremo Mayawati Will Go With Grand Alliance : इंडिया महागठबंधन के प्रमुख सियासी दल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की परिस्थितियों के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती से बातचीत के दरवाजे खोले हुए हैं। पिछले दो दिन के राजनीतिक हालात बताते हैं कि जिस प्रकार बसपा सुप्रीमो मायावती के एक के बाद एक ट्वीट समाजवादी पार्टी के खिलाफ आए हैं उससे साफ जाहिर हो गया था कि सपा बसपा के बीच कल की काफी बढ़ चुकी है। साल 2019 में बुआ भतीजे की जोड़ी की संभावना जैसे समाप्त हो गई है।
ये भी पढ़िए … आसाम, मिजोरम, अरुणाचल से फर्जी रवन्ने बनवाते थे दिलबाग सिंह, ED की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, हरियाणा यूपी से करते थे खनन चोरी
दरअसल इसी समीकरण को साधने के लिए कांग्रेस और बसपा में पिछले कुछ दिनों से खिचड़ी पक रही थी, शायद उस खिचड़ी की महक कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी तक पहुंच गई है। इसीलिए सपा की जो तल्ख टिप्पणियां सपा नेता राम गोपाल यादव की ओर से बसपा के लिए की जा रही थी उनमें आज़ काफ़ी हद तक नरमी दिखाई पड़ी है। Mayawati Will Go With Grand Alliance
ये भी देखिये…
ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया
इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस की रणनीति और सियासी पैंतरेबाजी का एहसास सपा को हो चला है। इसका अंत या तो यह होगा की महा गठबंधन में उत्तर प्रदेश की दोनों महत्वपूर्ण सपा और बसपा रहेगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो बसपा महागांठबंधन में जाएगी। और अगर ऐसा हुआ तो समाजवादी पार्टी के लिए यह बड़ा दुखदाई और नुकसान हो सकता है। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि समाजवादी पार्टी का वर्चस्व उत्तर प्रदेश में आज भी ठीक-ठाक और मज़बूत है और उसको नजर अंदाज करना। महागठबंधन के लिए आसान नहीं होगा। Mayawati Will Go With Grand Alliance
ये भी पढ़िए … 2024 चुनाव से पहले सियासी दांव खल सकती है बसपा सुप्रीमो मायावती
हालांकि हमें इस सब कवायत के लिए 22 जनवरी तक इंतजार करना होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की अयोध्या मंदिर की तैयारी और कांग्रेस की संकल्प यात्रा का परिणाम 22 जनवरी के बाद ही पता चलेगा। जिसका हमें इंतजार करना चाहिए। Mayawati Will Go With Grand Alliance
ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI