Fake Tickets Made From Other States

Fake Tickets Made From Other States : आसाम, मिजोरम, अरुणाचल से फर्जी रवन्ने बनवाते थे दिलबाग सिंह, ED की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, हरियाणा यूपी से करते थे खनन चोरी

Fake Tickets Made From Other States : आसाम, मिजोरम, अरुणाचल से फर्जी रवन्ने बनवाते थे दिलबाग सिंह, ED की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, हरियाणा यूपी से करते थे खनन चोरी

Published By Roshan Lal Saini 

Haryana News हरियाणा : हरियाणा के पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह पर हुई ED कार्यवाई के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। बीते बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में दिलबाग सिंह और उसके सहयोगियों के ठिकानों से 5 करोड़ रुपये केश, करीब 5 किलो सोने के बिस्किट के साथ अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ। इतना ही नहीं 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें भी मिली हैं।

ED Raids Dilbagh Singh

ईडी अधिकारियों ने दिलभाग सिंह के यहां से भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की है। जिसके बाद नए नए खुलासे हो रहे हैं। दिलबाग सिंह एन्ड कम्पनी ने 2021 में हरियाणा और सीमा की सीमाओं में घुस कर यमुना से अवैध खनन को अंजाम दिया था। किसी भी कार्यवाई से बचने के लिए दूसरे राज्यों से फर्जी रॉयल्टी और रवन्ने तैयार कराये थे। यानि स्टोन क्रेशर संचालकों से अरबों रूपये लेकर आसाम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से खनिज खरीद दर्शाया था जो ED की जाँच में पूरी तरह फर्जी पाया गया। Fake Tickets Made From Other States

Fake Tickets Made From Other States
विधायक से बन गया खनन माफिया 
आपको बता दें कि हरियाणा के जनपद यमुनानगर में इनेलो विधायक रहे दिलबाग सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के चहेते विधायकों में से एक थे। जिसके चलते पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने विधायक रहते जमकर नाजायज फायदा उठाया। जानकारी के मुताबिक़ राजनीती में आने के बाद दिलबाग सिंह ने हरियाणा में खनन कारोबार शुरू किया। विधायकी और सत्ता की हनक में दिलबाग सिंह खनन के जरिये पैसा कमाने की साड़ी हदें पार कर दी। पैसे की चाहत में दिलबाग सिंह ने अपने परिजनों और चहेतों के जरिये न सिर्फ हरियाणा की सीमा से बाह रही यमुना नदी से भारी मात्रा में खनिज चोरी किया बल्कि उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस गया था। Fake Tickets Made From Other States
2021 में एनजीटी के आदेश पर खनन बंद होने के बावजूद हरियाणा के साथ साथ यूपी की सीमा से भी जमकर खनन चोरी कर स्टोन क्रेशरों पर भिजवाया। ईडी ने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एफआईआर दर्ज की थी। ED के मुताबिक, ये लोग फर्जी ई-रवाना स्कैम का सिंडिकेट चला रहे थे। ई-रवाना एक ऑनलाइन सिस्टम है, जिसके जरिए खनन के दौरान कटने वाले तमाम बिल और पर्ची ऑनलाइन ही जनरेट होते हैं। Fake Tickets Made From Other States
 दूसरे राज्यों से खरीद दिखाकर किया अवैध खनन 
सूत्रों के मुताबिक़ तो दिलबाग सिंह ने अपनी चलती में न सिर्फ यमुना नदी का सीना चीर अवैध खनन कराया बल्कि एनजीटी के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया। सूत्रों की मानें तो दिलबाग सिंह चोरी के खनिज को एक नंबर का दिखाने के लिए फर्जी रॉयल्टी और रवन्ने तैयार कराता था। हैरत की बात तो ये है कि दिलबाग सिंह अपने रसूख के चलते ये फर्जी रॉयल्टी और रवन्ने दूसरे राज्यों से बनवाते थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक़ दिलबाग सिंह अवैध खनन और खनन चोरी छिपाने के लिए मिजोरम, आसाम, अरुणाचल प्रदेश समेत दूर के राज्यों से खनिज की खरीद दिखाकर स्टोन क्रेशर संचालकों बेचता था। जबकि हजारों किलोमीटर दूर से भारी मात्रा में खनिज लाना इतना भी आसान नहीं होता जितना आसान दिलबाग सिंह एन्ड कम्पनी ने दिखाने की कोशिश की है। Fake Tickets Made From Other States
Fake Tickets Made From Other States
ये भी पढ़िए …  इनेलो विधायक के घर में मिला कुबेर का खजाना, विदेशी हथियार और कारतूस की खेप बरामद
दिलबाग सिंह के नाम नहीं कोई संपत्ति 
इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह जितनी गर्मजोशी से सियासत करते थे उतनी ही होशियारी से खनन कारोबार भी कर रहे थे। दिलबाग सिंह इस बात को भी पहले से ही जानते थे कि उनकी खनन चोरी और फर्जी रॉयल्टी एक दिल जरूर पकड़ी जायेगी। जिसके चलते उसने अवैध तरीके से कमाई अकूत संपत्ति में से अपने नाम कुछ नहीं रखा था। दिलबाग सिंह ने सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया की तरह सब कुछ अपने परिजनों और चहेतों के नाम किया हुआ है। लेकिन “बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी” यह कहावत भी चरितार्थ हुई है। जिसके चलते दिलबाग सिंह के खिलाफ तमाम सबूत और साक्ष्य मिलने के बाद ईडी ने बड़ी कार्यवाई की है। Fake Tickets Made From Other States
अकूत संपत्ति का बन गया बादशाह 
आपको बता दें कि यमुनानगर और आसपास के जिलों में अवैध खनन के मामले में ED की टीम PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कोर्ट के आदेश पर हरियाणा पुलिस ने इस मामले में कई केस दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक, एनजीटी बैन के बाद भी अवैध खनन किया जा रहा थायमुना नदी का सीना चीर कर दिलबाग सिंह ने अरबो खरबों की अकूत संपत्ति अर्जित कर ली। लेकिन उसने अपने नाम कुछ भी नहीं रखा। देखते ही देखते दिलबाग सिंह का नाम हरियाणा के बड़े खनन माफियाओं में शामिल हो गया। Fake Tickets Made From Other States
सूत्रों के मुताबिक़ वर्तमान में दिलबाग सिंह ने अवैध खनन से हुई कमाई से अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम से कई कंपनियां चलाई हुई हैं। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हजारों बीघा जमीन और कई फ़ार्म हॉउस भी बनाये हुए हैं। उनके घर पर ऑडी, मर्सेडीज, BMW जैसी मंहगी कारों का आना जाना लगा रहता है। जिन्हे उनके परिजनों और रिश्तेदारों की बताया जा रहा है। Fake Tickets Made From Other States
Fake Tickets Made From Other States
पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के बन गए रिश्तेदार
दिलबाग सिंह पूर्व मुख्य मंत्री ओम प्रकाश चौटाला के चहेते रहे हैं। इतना ही नहीं हरियाणा में कांगेस की हुड्डा सरकार आई तो भी उनका रसूख कम नहीं हुआ। जिसके चलते उनके द्वारा अवैध खनन लगातार बदस्तूर जारी रहा।  सूत्रों की माने तो विधायक रहते उनके घर पर लाल और नीली बत्ती की गाड़ियों का आना जाना भी लगा रहता था। यही वजह है कि ओम प्रकाश चौटाला के बेटे एवं इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी भी बन गए। दिलबाग सिंह ने अपनी बेटी की शादी अभय चौटाला के सुपुत्र के साथ की हुई है। Fake Tickets Made From Other States
5 दिन में पूरी हुई ED की कार्यवाई 
विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई सोमवार को 5वें दिन पूरी हुई। कार्रवाई के बाद ED की टीम ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी कुलविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। दिलबाग सिंह के आवास पर करीब 100 घंटे से ज्यादा समय तकप्रवर्त्तन निदेशालय की टीम मौजूद रही। इस दौरान टीम ने उनकी प्रॉपर्टी और बैंक संबंधी डिटेल को भी बारीकी से खंगाला गया। छापेमारी में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के आवास पर हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ, जिसमें विदेशी बंदूकें भी थीं। छापेमारी में 300 कारतूस, करीब 100 विदेशी शराब की महंगी बोतलें, 5 करोड़ रुपए कैश और 4 से 5 किलोग्राम सोने के तीन बिस्कुट मिले हैं। Fake Tickets Made From Other States
Fake Tickets Made From Other States
ये भी पढ़िए …  अवैध खनन मामले में ईडी ने की 20 ठिकानो पर छापेमारी, कांग्रेस विधायक और बीजेपी नेता समेत कई की बढ़ी मुश्किलें
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा पट्टा समाप्ति अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में अतीत में हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद सामने आया है। केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रावण’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल जिसे रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा पेश किया गया था। Fake Tickets Made From Other States
प्रवर्तन निदेशालय अधिकारीयों की जांच के दौरान दिलबाग सिंह के ठिकानों से करीब 5 किलोग्राम सोना और भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है। ED की टीमों ने बृहस्पतिवार को यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से संबंधित संस्थाओं के लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। Fake Tickets Made From Other States
 .

Similar Posts