ED Raids Illegal Mining Case

ED Raids Illegal Mining Case : अवैध खनन मामले में ईडी ने की 20 ठिकानो पर छापेमारी, कांग्रेस विधायक और बीजेपी नेता समेत कई की बढ़ी मुश्किलें

ED Raids Illegal Mining Case : अवैध खनन मामले में ईडी ने की 20 ठिकानो पर छापेमारी, कांग्रेस विधायक और बीजेपी नेता समेत कई की बढ़ी मुश्किलें

Published By Roshan Lal Saini

ED Raids Illegal Mining Case : एक ओर जहां दिल्ली में सीएम केजरीवाल पर ईडी की कार्रवाई को लेकर हलचल तेज है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में ईडी ने रेड कर दी है.सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। पूर्व INLD MLA दिलबाग सिंह पर भी ईडी ने शिंकजा कसा है। बताया जा रहा है कि, ईडी की टीमें सोनीपत से चंडीगढ़ तक लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी करने निकली हुईं हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोनीपत के साथ-साथ यमुनानगर, फ़रीदाबाद, करनाल, चंडीगढ़ और मोहाली के 20 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

ED Raids Illegal Mining Case

ये भी पढ़िए …  अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाई, स्टोन मालिकों पर करोड़ो का लगा जुर्माना, 8 माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को राज्य के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले के तहत हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की।सूत्रों ने कहा उन्होंने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं और संबंधित संस्थाओं के 20 ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई हरियाणा पुलिस की कई एफआईआर से उपजा है।

आधिकारिक तौर पर सूचना आने का इंतजार है। वहीं करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर ED की छापेमारी, यमुनानगर में खनन का कारोबार है। 2014 में मनोहर लाल के आगे इनेलो से चुनाव लड़ चुके हैं। ED Raids Illegal Mining Case

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

ED Raids Illegal Mining Case

जानकारी के मुताबिक हरियाणा में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों व संबन्धित लोगों पर रेड की है। इसी मामले में पूर्व INLD MLA दिलबाग सिंह पर भी शिंकजा कसा गया है। दोनों ही नेताओं और इनके सहयोगी ठिकानों पर ईडी की टीमें सुबह-सुबह ही छापेमारी करने के लिए पहुँच गईं थीं। इन ठिकानों पर ईडी की टीमें तमाम दस्तावेज़ और रेकॉर्ड खंगाल रहीं हैं। ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। ईडी की रेड के दौरान कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार सोनीपत में अपने घर पर ही हैं। ED Raids Illegal Mining Case

ये भी पढ़िए …  खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा चोरी का खनिज

ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और इसके अलावा पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के यहां पर छापे मारे हैं। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक अन्य के यहां भी छापे पड़े हैं लेकिन अभी इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। आधिकारिक तौर पर सूचना आने का इंतजार है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 4 जनवरी को हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत  कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व आईएनएलडी विधायक दिलबाग सिंह और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों राजनेताओं और संबंधित संस्थाओं के 20 ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। ED Raids Illegal Mining Case

ED Raids Illegal Mining Case

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल सहित कई क्षेत्रों की तलाशी ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई हरियाणा पुलिस की कई एफआईआर से उपजा है। ED Raids Illegal Mining Case

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

जानकारी के मुताबिक ईडी की कई टीमें सुबह ही विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पहुंची तो वो अपने घर पर ही थे। विधायक के घर के बाहर स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। ED अधिकारी घर में मौजूद कागजातों के अलावा अन्य प्रकार की छानबीन में लगे हैं। वहीं करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की। सेक्टर 13 में बीजेपी नेता मनोज वधवा का घर है, यमुनानगर में मनोज वधवा खनन कारोबार से जुड़े हैं। ईडी की टीम वधवा के घर दस्तावेजों को खंगाल रही है। ED Raids Illegal Mining Case

ये भी पढ़िए … अवैध तरीके से अर्जित की गई खनन माफिया हाजी इक़बाल की 506 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, लखनऊ, नॉएडा और सहारनपुर की सम्पत्तियां होंगी कुर्क

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts