Saharanpur News

Saharanpur News : यमुना नदी के बीच में अवैध खनन जारी, मंडलायुक्त ने कार्यवाई का दिया आश्वासन 

सहारनपुर : सहारनपुर : एनजीटी के निर्देश पर खनन पट्टों की मंजूरी क्या मिली कि खनन माफिया अवैध खनन करने भूखे शेर की तरह टूट पड़े हैं। तहसील बेहट इलाके के खनन जोन में बिना किसी पट्टे की स्वीकृति कुछ इलाकों में तेजी के साथ खनन की खुदाई की जा रही है। आलम यह है कि पट्टाधारकों के निजी पट्टे यमुना की मुख्यधारा से बहुत दूर स्वीकृत किये गए हैं लेकिन खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन नदी की मुख्य धारा में पानी के भीतर किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ यमुना नदी का स्वरूप बिगड़ रहा है बल्कि आने वाले बारिश के मौसम में बाढ़ का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं रात के अंधेरे में नदी के बीचों बीच किये जा रहे अवैध खनन से पर्यावरण को अलग से नुक्सान पहुँचाया जा रहा है।

Saharanpur News
आपको बता दें कि सहारनपुर जिले में करीब 10 महीनों से खनन की खुदाई पर प्रतिबंध लगा हुआ था। बावजूद इसके कुछ खनन माफिया बेहट तहसील इलाके के खनन जोन में धड्ड्ले से अवैध खनन को अंजाम देते रहे। अब आचार संहिता हटते ही जिला प्रशासन ने खनन खनन पट्टों को स्वीकृति देना शुरू किया तो खनन माफियाओं के होंसले पहले से दोगुने बढ़ गए। जिसके चलते पट्टों स्वीकृति से पहले ही रात के अंधेरे में खनन की खुदाई शुरू कर दी। खनन माफियाओं ने जिस जमीन में पट्टो की स्वीकृति के लिए आवेदन किया हुआ है उसे छोड़कर यमुना नदी के बीच बहते पानी के बीच में खुदाई करना शुरू कर दिया है। जिससे यमुना नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है और स्थानीय खनन विभाग उच्च अधिकारीयों को गुमराह कर चांदी काट रहा है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … NGT के आदेश के बाद खनन का खेल जारी, बिना पट्टे के 15 से 20 फीट तक कर दी अवैध खुदाई, राजस्व को लगा रहे करोड़ों का चूना

हाल ही में स्थानीय लोगों ने मंडलायुक्त से मिलकर अवैध खनन की शिकायत की है। लिखित रूप में मंडलायुक्त को शिकायत देकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। मंडलायुक्त भास्कर यशोद ने शिकायतकर्ताओं को सुना और कार्यवाई का भरोसा दिया है। साथ शिकायतकर्ताओं ने मंडलायुक्त को अवैध खनन से संबधित वीडियो और फोटो उपलब्ध कराई है। मंडलायुक्त ने मामले की जांच करा कर खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  NGT की रोक के बाद असलमपुर बरथा में अवैध खनन जारी, खनन माफिया रात के अँधेरे में पॉकलाइन मशीनों से कर रहे अवैध खनन

दरअसल बेहट तहसील के खनन जोन में सबसे ज्यादा खनन किया जाता है। यही वजह है कि कुछ खनन माफिया अवैध खनन कर न सिर्फ राजस्व विभाग को करोड़ों का चुना लगा रहें हैं बल्कि अरबों रूपये का रजस्व जमा करने वाले खनन कारोबारियों को भी नुकसान पहुँचाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं चंद सिक्को के लालच में यमुना नदी का सीना चीर कर पर्यावरण को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं। आलम यह है कि कई बार प्रशासनिक कार्यवाई के बाद ये खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। या यूँ कहे कि जिला प्रशासन इन खनन माफियाओं पर अवैध खनन मामले में लाखो रूपये का जुर्माना लगा चुका है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … कृषि पट्टे की आड़ में किया जा रहा अवैध खनन, सड़कें, पर्यावरण के साथ यमुना नदी को पंहुचाया जा रहा नुकसान, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां 

 

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार और शिकायतकर्ता ईश्वर पाल पिछले काफी समय से अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुहिम चलाकर अपनी लिखित शिकायतें देते आ रहे हैं लेकिन उनकी माने तो उनकी शिकायतों के बावजूद भी आज तक कोई ठोस बड़ी कार्रवाई जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए नही हुई है आखिर क्यों? सहारनपुर कमिश्नर कार्यालय पर अवैध खनन की शिकायत करने वालों में ललित कांबोज और अंकुश कांबोज आदि लोग भी उपस्थित रहे। Saharanpur News

 

Similar Posts