Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia : अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाई, स्टोन मालिकों पर करोड़ो का लगा जुर्माना, 8 माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia : अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाई, स्टोन मालिकों पर करोड़ो का जुर्माना,  8 माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Published By Roshan Lal Saini

Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia सहारनपुर : इन दिनों सहारनपुर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ न सिर्फ अभियान छेड़ दिया है बल्कि खान विभाग को मौके पर जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं। यमुना नदी से अवैध खनन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की गई। खनन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद खनन माफियाओं पर ढाई करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। इतना नहीं यमुना नदी से खनन चोरी करने पर थाना मिर्जापुर में 8 माफियाओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। जिसके बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में NGT के आदेशानुसार खनन खुदाई पर रोक लगी हुई है। जिले में कुल तीन ही खनन पट्टे संचालित हैं। जबकि कृषि पट्टे पूरी तरह बंद हैं। बावजूद इसके खनन माफिया न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं बल्कि प्रशासन की आँखों में धूल झोंक कर करोड़ों रूपये के राजस्व का चुना लगा रहे हैं। खनन माफियाओं द्वारा यमुना नदी का सीना चीर कर स्टोन क्रेशरों पर स्टॉक लगाया गया है। ख़ास बात ये है कि खनन माफिया रात के अँधेरे में उस वक्त अवैध खनन करते हैं जब प्रशासनिक अमला गहरी नींद में सोया होता है। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

ये भी पढ़िए …  खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा चोरी का खनिज

Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को लगातार शिकायत मिल रही थी कि थाना बेहट इलाके के असलमपुर बरथा व रायपुर के खनन जोन और थाना चिलकाना इलाके के पंचकुआ खनन जोन में खनन माफिया बिना पट्टे की स्वीकृति के ही यमुना नदी से खनन चोरी कर रहे हैं। शिकायतों को गंभीरता लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग और खनन विभाग की सयुंक्त टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। राजस्व टीम के साथ खान अधिकारी रणवीर सिंह अवैध खनन की जांच के लिए मौके पर निकल पड़े। जिलाधिकारी के निर्देश पर खान अधिकारी ने मय फोर्स के खनन जोन का मुआयना किया तो वहां का नजारा देख हैरान रह गए। खनन माफियाओं ने बिना पट्टा स्वीकृत हुए ही करोड़ो रूपये का खनिज चोरी किया हुआ था। खनन माफियाओं ने स्टोन क्रेशरों पर चोरी के खनन का स्टॉक लगाया हुआ मिला। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

ये भी पढ़िए … अवैध तरीके से अर्जित की गई खनन माफिया हाजी इक़बाल की 506 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, लखनऊ, नॉएडा और सहारनपुर की सम्पत्तियां होंगी कुर्क

जिला खान अधिकारी रणवीर सिंह ने रॉयल स्टोन क्रेशर, MNS स्टोन क्रेशर, जय भगवती क्रेशर, श्री साईं क्रेशर, सिंह ब्रदर्स स्टोन क्रेशर और गायत्री स्टोन क्रेशर पर छपेमारी की। छापेमारी में मौके पर मिले खनिज की जांच गई तो खनिज अवैध तरीके से खुदाई करके लाना पाया गया। सभी क्रेशर संचालक पट्टे नहीं होने पर यमुना नदी और क्रेशर के आस पास से खुदाई कर खनिज का स्टॉक लगाए हुए थे। इतना ही नहीं स्टोन क्रेशर संचालकों के पास स्टॉक के प्रपत्र भी नहीं थे। वहीं ढिक्का में चल रहे बालू पट्टे की जांच गई तो वहां भी अनियमितताएं पाई गई। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

ये भी देखिए … 

जिला खान अधिकारी रणवीर सिंह के मुताबिक़ अवैध खनिज पाए जाने पर 7 खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाई की गई है। रॉयल स्टोन क्रेशर, MNS स्टोन क्रेशर, जय भगवती क्रेशर, श्री साईं क्रेशर, सिंह ब्रदर्स स्टोन क्रेशर और गायत्री स्टोन क्रेशर संचालकों पर करीब ढाई करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि मौके पर पाए गए अवैध खनिज का आंकलन जारी है, यह जुर्माना बढ़ भी सकता है। जिले में अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia
जांच करने पहुंचे खान अधिकारी रणवीर सिंह अपनी टीम के साथ

अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने खनन जोन में पीएसी बल की तैनाती की हुई है। बावजूद इसके खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज़ नहीं आते। जिला प्रशासन की बड़ी से बड़ी कार्यवाई के बाद भी माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ता। जिसके चलते खनन माफिया रात के अँधेरे के अवैध खनन को अंजाम देकर सरकार और प्रशासन के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो पूर्व बसपा एमएलसी एवं यूपी के सबसे बड़े खनन माफिया रहे हाजी इक़बाल के साथ काम आकर चुके हैं। सूत्रों की माने तो हाजी इक़बाल के पद चिन्हो पर चलते हुए खनन के बेताब बादशाह बनना चाहते हैं। लेकिन सीएम योगी की सख्ती से उनके मंसूबो पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

ये भी पढ़िए …  नगर निगम ने पांच रोडवेज बसों को किया जब्त, 20 हजार जुर्माना लगाया

आपको को यह भी बता दें कि सहारनपुर में खनन पट्टे की स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से कई खनन माफिया हरियाणा के खनन कारोबारियों के साथ मिलाकर यूपी की सीमा से खनन चोरी कर रहे हैं। जिसकी बानगी पिछले दिनों गांव असलमपुर बरथा के इलाके में देखने को मिली। जहां हरियाणा की सीमा से लगते यमुना नदी के यूपी क्षेत्र में हरियाणा के स्टोन क्रेशर मालिकों द्वारा अवैध खनन किया  जाना पाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम टीम ने 14 दिसंबर को यमुना नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया था। नायब तहसीलदार फैजाबाद संजय कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम को जांच के दौरान असलमपुर बरथा के पास मोदी स्टोन क्रेशर के पीछे यमुना नदी में 0.72 मीटर की गहराई के गड्ढे मिले मिले थे, जिनमें से 25,502 घन मीटर खनिज निकाला गया था, जिसे चोरी करके हरियाणा ले जाया गया था। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

जांच टीम ने रिपोर्ट में हरियाणा के 11 स्टोन क्रेशर मालिकों द्वारा अवैध खनन कर खनिज चोरी करने की बात कही। जिलाधिकारी के आदेश पर खनन निरीक्षक अभिलाष चौबे ने बेहट कोतवाली में रहमत स्टोन क्रशर गुलाबगढ़ के मालिक अजय, महालक्ष्मी व श्रीगणेश स्क्रीन प्लांट कोहलीवाला के मालिक सोनी कुमार, बालाजी स्क्रीन प्लांट गुलाबगढ़ के मालिक सुरेंद्र, जय भूमि स्क्रीन प्लांट मांढेवाला के मालिक राजकुमार, हरिओम स्क्रीन प्लांट के मालिक, शिव शक्ति स्क्रीन प्लांट देवधर के मालिक अभिषेक, बेलगढ़ स्थित स्टोन क्रशर के मालिक रजत, सरवारा स्टोन क्रशर जयधरी के मालिक गुरदयाल, कमलेश स्टोन क्रशर देवधर के मालिक अभिषेक व मां वैष्णो स्टोन क्रेशर इस्माईलपुर के मालिक अजय के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

अपर जिलाधिकारी वित्त रजनीश मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि किसी भी तरीके से अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए। अवैध खनन को लेकर के जनपद स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स लगातार अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए कार्य कर रही है। टास्क फोर्स द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहे हैं। जिसमें पट्टों के साथ-साथ जितने भी स्टोन क्रेशर है उनकी भी औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर स्टॉक लगाए गए खनिज की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं इससे पहले भी तीन स्टोन क्रेशर पर डेढ़ करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई गई। जिसको वसूलने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही अन्य स्टोन क्रशरों पर जांच कर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। Major Action Taken Against Illegal Mining Mafia

 

Similar Posts