Ram Mandir Pran Pratistha : अयोध्या में होटल कमरे का किराया हुआ एक लाख, देश विदेश से हुई बुकिंग शुरू
Published By Roshan Lal Saini
Ram Mandir Pran Pratistha : आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत हजारों मेहमान तो शामिल होने वाली ही हैं वहीं देशभर से लाखों श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 10 लाख से ज्यादा श्रदालुओं के अयोध्या पहुंचने वाले हैं। श्रदालुओं को लेकर जहां यूपी पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम में जुटी है वहीं प्रशासन श्रदालुओं के ठहरने की व्यवस्था कर रही है।
अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने परखीं समारोह की तैयारियां, बोले 22 से पहले अयोध्या में निवासरत बाहरी लोगों का हो सत्यापन
अयोध्या के होटलों के कमरों के साथ अयोध्या जाने वाली ट्रेने और फ्लाइट की बुकिंग बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है। अयोध्या में होटल किराया 5 गुना और बुकिंग की गति 80 तक बढ़ गई है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि कई लग्जरी होटलों में तो एक दिन का रूम किराया एक लाख रुपए तक हो गया है।
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिसके चलते अयोध्या के होटलों में ऑनलाइन कमरों की बुकिंग की जा रही है। कमरों की बढ़ती मांग को देखते हुए होटल संचालकों ने कमरों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अच्छे लग्जरी होटलों की बात करें तो यहां एक कमरे का किराया एक लाख रूपये प्रतिदिन कर दिया है। अयोध्या जाने के लिए कई भक्तों ने होटल और फ्लाइट बुक कर ली है। Ram Mandir Pran Pratistha
ये भी देखिये… विकास त्यागी का बड़ा बयान दारुल उलूम से निकलेंगे सिर्फ आतंकी
मुस्लिम महिला ने घर में लगाया राम दरबार, बोली मथुरा की शाही ईदगाह को तुड़वाकर बनाएंगे श्री कृष्ण का भी मंदिर
वहीं बढ़ती डिमांड को देखते होटल संचालकों ने 22 जनवरी और उसके आस पास की तारीखों के लिए कमरों का किराया 5 से 10 गुना बढ़ा दिया है। “द रामायण होटल” में एक दिन के लिए एक रूम 40 हजार रुपए में मिल रहा है। जबकि पछले साल इस होटल के कमरे का किराया मात्र 14900 रुपए था। इसी प्रकार “सिगनेट कलेक्शन होटल” में एक दिन का किराया पहले 16800 रुपए था जो बढ़ने के बाद अब 70 हजार 500 में कमरा दे रहा है। उधर “होटल अयोध्या पैलेस” में कमरे का किराया 3700 से बढ़ाकर 18500 कर दिया गया है। Ram Mandir Pran Pratistha
ये भी देखिये…
आलम यह है कि अयोध्या नगरी में स्थानीय लोगों ने कमरों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपने घरों को ही होटल में तब्दील कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवसर पर न सिर्फ उन्हें श्रदालुओं की मेहमान नवाजी का मौका मिला है बल्कि दो पाइए की भी आमदनी हो जायेगी। हालांकि स्थानीय लोगों के घरों पर रुकना श्रदालुओं को होटलों की तुलना में काफी सस्ता रहने वाला है। क्योंकि रामा रेसिडेंसी में एक रात का कमरा किराया 15 हजार, द निर्मला पैलेस में 8 हजार और रमाय पैलेस में 9 हजार 949 रुपए में रूम उपलब्ध है। कमरों की बुकिंग ऑनलाइन भी हो रही है। हालांकि, 20 से 24 जनवरी तक के बीच इनकी उपलब्धत बहुत कम बची है। Ram Mandir Pran Pratistha
ये भी देखिये… RAJEEV GUMBAR || स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ी बात बोल गए भाजपा नेता
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या आने वाले किसी तीर्थयात्री को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। हम उनकी सुरक्षा सहित सभी तैयारियां कर रहे हैं। रामलला के निवास में सभी का स्वागत है। यह सभी के लिए सौभाग्य का दिन है। Ram Mandir Pran Pratistha