Murder In Saharanpur : बहन से फोन पर बात करता था प्रेमी, भाई ने कर दिया एलानिया क़त्ल, मामा-भांजा गिरफ्तार

Murder In Saharanpur

सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने शुक्रवार को बहन के प्रेमी की एलानिया ह्त्या करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के पास से आला क़त्ल भी बरामद कर लिये हैं। पकडे गए अभियुक्तों में एक युवक उस युवती का भाई भी शामिल है जिससे मृतक युवक फोन पर बात किया करता था। जब इस बात का युवती के भाई को पता चला तो उसने कई दिन पहले उसको मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Murder In Saharanpur
घटना का खुलासा करते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक

आपको बता दें कि थाना मंडी इलाके की सिराज काॅलोनी निवासी जुनैद का समीर की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते जुनैद उसकी बहन से फोन पर रोजाना बात करता था। जुनैद ने बाकायदा युवती को मोबाइल फोन भी दिया हुआ था। लेकिन समीर और उसके मामा को जुनैद का युवती से बात करना नागवार गुजर रहा था। यही वजह रही कि समीर और उसके मामा ने जुनैद को न सिर्फ युवती से बात करने और मिलने से रोका था बल्कि नहीं रुकने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी। Murder In Saharanpur

शुक्रवार सुबह समीर ने अपने कई साथियो के साथ मिलकर जुनैद के घर में घुस गए और 23 जुनैद व उसके 26 वर्षीय भाई अहकाम पुत्र इमरान पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं आनन फानन में परिजनों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान जुनैद की अस्पताल में मौत हो गई। जुनैद की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के पिता इमरान ने आरोपी घोघरे की निवासी समीर और राजा के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। Murder In Saharanpur

ये भी पढ़िए …  4 साल के बच्ची का अपहरण के बाद किया दुष्कर्म, गन्ने के खेत मे बांध कर फरार हो गया था आरोपी

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त समीर ने पूछताछ में बताया कि जुनैद मेरी बहन से मोबाईल से बात करता था और इसने मेरी बहन को मोबाईल भी दे रखा था। जिसका मैं और मेरे मामा विरोध किया करते थे, कई बार हमने जुनैद और इसके भाई अहकाम को चेतावनी भी दी थी और अहकाम ने अपने भाई जुनैद को समझाने के बजाय मुझे ही डाँटा था। Murder In Saharanpur

ये भी पढ़िए …  नाबालिग छात्रा के साथ हिस्ट्रीशीटर करता रहा सामूहिक दुष्कर्म, तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, छात्रा ने आपबीती बताई तो सबके उड़ गए होश

एसपी सिटी के मुताबिक़ गुरूवार की आधी रात में इन दोनो ने इनके घर में बने कमरे में घुसकर जिसमे दरवाजा नहीं था। जुनैद और इसके भाई अहकाम को जान से मारने के लिए सोते हुए पर बलकटी व लोहे की रोड़ से सिर पर तबाड तौड़ वार कर दिए थे। इन्हे मरा समझ कर और इनके घर की महिलाओ के जाग जाने पर मौके से फरार हो गए। पकडे गए दोनों अभियुक्त चचेरे भाई और  सहारनपुर से कही बाहर जाने की फिराक में थे। लेकिन समय रहते पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। Murder In Saharanpur

ये भी देखिये … मोदी को 2024 का चुनाव जिताएगा मुसलमान

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts