bjp chanakya sunil bansal : 2024 लोकसभा चुनाव में चाणक्य साबित हो पाएंगे सुनील बंसल ?

bjp chanakya sunil bansal : 2024 लोकसभा चुनाव में चाणक्य साबित हो पाएंगे सुनील बंसल ?

Published By Roshan Lal Saini / Anil Katariya

bjp chanakya sunil bansal : केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने को जा रहे हैं और निकाय चुनाव के बाद अब लोक सभा 2024 चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी। लोकसभा चुनाव मिशन 2024 की तैयारियां का बिगुल फूंकने की तैयारी भी बीजेपी कर चुकी है। पूरे प्रदेश में 25 मई से महासंपर्क अभियान की शुरुआत की जा रही है। यूपी की 14 सीटों पर बीजेपी का मुख्य फोकस रहने वाला है। जिसका प्रभार एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को दिया गया है। bjp chanakya sunil bansal

 

दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव में बंसल ने पहले ही दिला चुके हैं। यूपी की इस जीत में सुनील बंसल का सबसे अहम् योगदान माना जा रहा है। यही वजह है कि 2014 के  लोकसभा, 2017 यूपी विधानसभा, 2019 लोकसभा चुनाव और फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में बम्पर जीत हासिल हुई थी। bjp chanakya sunil bansal


बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर से सुनील बंसल को यूपी की 14 सीटों का जिम्मा दिया है। अपने महाजनसंपर्क अभियान को जन जन तक पहुंचाने का टारगेट लेकर सुनील बंसल मैदान में उतने वाले हैं। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर समूचे प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। निकाय चुनाव में मिली जीत के तुरंत बाद ही बीजेपी ने अपनी संगठनात्मक बैठक को शुरू कर दी है और सभी क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। जिसमें बरेली क्षेत्र की बैठक में सुनील बंसल खुद शामिल हुए हैं जहां सुनील बंसल ने साफ कर दिया कि यूपी में अपने कार्यकर्ताओं से अपेक्षाएं इसलिए हैं क्योंकि वह अपेक्षाएं से बढ़कर काम करते हैं।
bjp chanakya sunil bansal bjp chanakya sunil bansal

 

ये भी पढ़े … नींव खुदाई में मिले मुगलकालीन सिक्के और अशर्फियां, जाँच में जुटा पुरातत्व विभाग


पिछली बार यानि 2019 की बात करें तो भाजपा के हाथ से निकली 14 लोकसभा सीटों पर ही भारतीय जनता पार्टी की नजर है। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 की तैयारियां तेज कर दी है। यही कारण है कि यूपी में 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीतियां तैयार की जा रही है। इस बार बीजेपी का ज्यादा फोकस 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हाथ से निकली हुई वो 14  सीटें है जिन्हे बीजेपी ने खो दिया था और मुख्य तौर पर बीजेपी इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए संगठन की तरफ से प्रभारियों को नियुक्त कर रही है। इसके साथ ही अपनी रणनीतियों को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को कमान सौंपी गई है।bjp chanakya sunil bansal bjp chanakya sunil bansal

 
अगर बात 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। जिनमें मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना सीट रही हैं। 2019 में रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी से आजम खान और आजमगढ़ सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी। लेकिन 2022 में रामपुर और आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में ये दोनों सीटें बीजेपी के खाते में चली गई।
सुनील बंसल का भाजपा को यूपी में जीत दिलाने में अहम् योगदान रहा। इसी योगदान के बदौलत 2014 लोकसभा, 2017 यूपी विधानसभा चुनाव, 2019 लोकसभा चुनाव और फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में बम्पर जीत हासिल की थी। उत्तर प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला बताते है कि सुनील बंसल की यूपी में फिर से वापसी का बहुत ही पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। चूँकि सुनील बंसल सोशल इंजीनियरिंग के माहिर खिलाडी माने जाते है और बंसल यूपी की हर नब्ज़ से वाकिफ हैं।
बंसल के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ था जब दो बार लोकसभा के चुनाव हुए और दो बार विधानसभा का चुनाव तो सीटों के बंटवारे में कभी भी धरना प्रदर्शन जैसी चीजें नहीं हुई। इस बार जब उन्हें इस महा जनसंपर्क अभियान का प्रभारी बनाया गया तो माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी का बहुत ही पॉजिटिव असर रहेगा। और 2019 में हारी हुई 14 लोकसभा सीटों के प्रभारी बनने के बाद तो निश्चित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुत ही प्रभावी असर देखने को मिल सकता है। bjp chanakya sunil bansal
 
यूपी में पार्टी को सुनील बंसल ने एक नई पहचान दिलाई थी, 2014 से पहले पार्टी संगठन की स्थिति बहुत दयनीय हुआ करती थी। यही वजह रही कि 2014 से पहले कभी भी कितनी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की थी लेकिन सुनील बंसल यूपी की कमान सौंपी गई तब से उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन के ढांचे को मजबूत किया। और अपनी राजनीतिक कुशलता और यूपी की नब्ज को समझने की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब देखना होगा कि बंसल की यूपी में एंट्री कितनी कारगर साबित होती है , क्या हारी हुई 14 सीटों पर बंसल का चाणक्य देव काम कर पायेगा ? bjp chanakya sunil bansal
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts