Chandrashekhar Angry Over Making Akash Successor : आकाश के उत्तराधिकारी बनाने पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, भाजपा का कर रहे गुणगान
Published By Roshan Lal Saini
Chandrashekhar Angry Over Making Akash Successor : राजस्थान में अपनी भारी भीड़ जुटाने वाले चंद्रशेखर करारी हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी चुप्पी तोड़ी। इस दौरान चंद्रशेखर ने अपनी हर को छिपाने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के द्वारा आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी बनाए जाने पर भी जमकर जुबानी हमला बोला।
बेची जा रही हैं नजूल की सम्पत्तियां, भूमाफियाओं के साथ हो रही बंदरबांट
चंद्रशेखर ने राजस्थान चुनाव पर बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब की विचारधारा पर चल रही है। इसलिए सभी को साथ लेकर उन्होंने काम किया। साथ ही उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी भले ही विपक्ष में हो लेकिन हमें उनसे सीखने की जरूरत है। साफ तौर पर चंद्रशेखर भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते नजर आए। जबकि चंद्रशेखर पर पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की “बी” टीम होने का आरोप लगाता रहा है। पहले आप चंद्रशेखर के भारतीय जनता पार्टी की तारीफ के दो बोल सुनिए। Chandrashekhar Angry Over Making Akash Successor
ये भी देखिये … SUKHDEV SINGH की हत्या के बाद चंद्रशेखर को क्यों सताने लगा अपनी हत्या का डर
अब आपको बताते हैं चंद्रशेखर ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाए जाने पर चार दिन का लौंडा बताया है। चंद्रशेखर ने कहा है कि बहन कुमारी मायावती बाबा साहब की विचारधारा से हट गई है जबकि बाबा साहब का यह नारा था कि जनता की वोट से ही राजा तैयार होगा। लेकिन यहां पर परिवार वाद देखने को मिला है और इससे साफ हो गया है कि मायावती को अपनी पार्टी के किसी भी नेता पर भरोसा नहीं रहा कि वह इस पार्टी को संभाल सके। Chandrashekhar Angry Over Making Akash Successor
चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार
चंद्रशेखर ने यहां तक कह दिया कि अब लोगों को समझना होगा कि कौन सी पार्टी बाबा साहब की विचारधारा पर चल रही है। इसको लेकर अब चंद्रशेखर एक यात्रा भी निकलने जा रहे हैं। जिससे कि वह अपने समाज के लोगों को जागरुक कर सके कि आखिरकार बाबा साहब के विचारधारा पर चलने वाली “आजाद समाज पार्टी” के साथ जुड़कर अब समाज को एकजुट करें। Chandrashekhar Angry Over Making Akash Successor
ये भी देखिये … BSP को हराने के लिए हुई फंडिंग को लेकर मंजीत नौटियाल ने किया बड़ा खुलासा
इससे साफ हो गया है कि आकाश आनंद के बहुजन समाज पार्टी के उत्तराधिकारी बनाए जाने के बाद चंद्रशेखर के हाथ बटेर लग गया और उनको घर बैठे-बैठे एक नया मुद्दा मिल गया। जिसको लेकर अब चंद्रशेखर लोकसभा चुनाव में भी उतरेंगे और उनका साफ तौर पर यह भी दावा है कि अगर गठबंधन के अंदर उनको सीट मिलती है तो ठीक है नहीं तो “आजाद समाज पार्टी” अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि अभी तक जितने चुनाव चंद्रशेखर ने लड़े हैं उनमें केवल हर ही नसीब हुई है और चंद्रशेखर सहारनपुर से चुनाव लड़ना पसंद नहीं करते। Chandrashekhar Angry Over Making Akash Successor
कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल