Meditation Guru Against Stalin : तमिलनाडु खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन के विरोध में उतरे संत दीपांकर महाराज, गिरफ्तार कर जेल भेजने की कर रहे मांग
Published By Roshan Lal Saini
Meditation Guru Against Stalin सहारनपुर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित ब्यान के बाद विरोध की आग उत्तर भारत तक पहुंच गई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज की अगुवाई में न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया गया बल्कि उदय स्टालिन की गिरफ्तारी की मांग की गई। स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि ऐसे दोगले लोग सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात कर रहे हैं। मुठी भर लोग 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। जो बेहद ही निंदनीय और अफ़सोस जनक है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित ब्यान दिया है जिसको लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश बना हुआ है। चौरफा उदय स्टालिन के इस विवादित ब्यान की निंदा हो रही है बावजूद इसके उदय निधि अपने ब्यान पर माफ़ी मांगने की बजाय हठधर्मी पर अड़े हुए हैं। यही वजह है कि अब स्टालिन के विरोध में साधू संत भी उतर आये हैं। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। Meditation Guru Against Stalin
Meditation Guru Against Stalinइस दौरान स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि यह देश सनातन धर्म को मानने वाला है। सनातन धर्म पर अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई न होने से धर्म विरोधियों के हौंसले बुलंद है। स्वामी दीपांकर ने भारत सरकार से मांग की तुरन्त भारत सरकार उदय निधि स्टालिन जैसे सनातन धर्म विरोधियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करके देश की हिन्दू बहुसंख्यक जनता को सन्देश दे कि भारत देश मे किसी भी हिन्दू सनातन विरोधी को अब सविधान विरोधी भड़काऊ बयानों द्वारा देश मे नफरत फैलाने का अधिकार नहीं दिया जाएगा Meditation Guru Against Stalin
ये भी देखिये… राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने खोल दिए चंद्रशेखर के पर्सनल राज || ROSHAN LAL SAINI ||
Meditation Guru Against Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन के नरसंहार करने और सनातन की तुलना कोरोना से करने के विरुद्ध सनातन धर्म व भगवा विरोधी उधय निधि स्टालिन के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर आज हकीकत नगर ग्राउंड से कलेक्ट्रेट कचहरी तक विश्व हिंदू महासंघ वन्दे मातरम मिशन एवं अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओ द्वारा अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। Meditation Guru Against Stalin
स्वामी दीपांकर ने कहा, हिन्दू बाहुल्य सनातन देश में बार बार लगातार सनातन धर्म पर अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले लोगो पर कोई भी कठोर कानूनी कारवाई न होने से सनातन धर्म विरोधियों के हौसले बुलंद है स्वामी दीपांकर ने भारत सरकार से मांग की तुरन्त भारत सरकार उदय निधि स्टालिन जैसे सनातन धर्म विरोधियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करके देश की हिन्दू बहुसंख्यक जनता को सन्देश दे कि भारत देश मे किसी भी हिन्दू सनातन विरोधी को अब सविधान विरोधी भड़काऊ बयानों द्वारा देश मे नफरत फैलाने का अधिकार नहीं दिया जाएगा। Meditation Guru Against Stalin
ये भी देखिये… मनजीत नौटियाल ने इमरान मसूद को सुनाई खरी खोटी II ANKUR SAINI
Meditation Guru Against Stalin: देवेंद्र चौधरी जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने कहा कि उदय निधि स्टालिन जैसो मूर्खो का इलाज आगरा के पागल खाने में होना चाहिए उधय निधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान अगर नही रुके तो विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता तमिलनाडु में जाकर सनातन भगवा विरोधियों के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाकर तमिलनाडु की सरकार को उखाड़ने के लिए जनता को जागरूक करेगा। Meditation Guru Against Stalin
विजयकांत चौहान भगत सिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट ने कहा “जो सनातन मिट न सका रावण की हुंकार से, जो सनातन मिट न सका कंस की तलवार से जो सनातन मिट न सकाकोंग्रेस ओर मुलायम के राम भक्तो पर चलाये गए गोलियो के अत्याचार से अरे वो सनातन क्या मिटेगा स्टालिन जैसे मूर्खो के घटिया बयानों से”। Meditation Guru Against Stalin
Meditation Guru Against Stalin: विजयकांत चौहान ने कहा, मूर्ख सनातन धर्म भगवा व सविधान विरोधी उदय निधि स्टालिन ये भूल रहा है कि सनातन को मिटाने वाले हजारों इस दुनिया मे आये ओर चले गये परन्तु सनातन को कोई नही मिटा सका विजयकांत चौहान ने कहा कि हम गुरु गोविन्द सिंह महाराज के वंशज है जिनके बेटो को जिंदा दीवारों में चिनवा दिया गया जिनके परिवारों को खोलते हुए तेल के कड़ाहों में तल दिया गया जिंदा जला दिया गया आरो से चिर दिया गया बन्दा सिंह बहादुर के बेटो के जिंदा ही दिल निकाल कर मुँह डाला गया फिर हमारे महापुरुषो ने धर्म परिवर्तन नहीं किया हम भी सनातन उन्ही की है उदय निधि स्टालिन इस बार चुनाव में तेरे पूरे परिवार का सनातन धर्मी राजनीतिक सूर्यास्त कर देंगे और तुझे ओर तेरे परिवार को राजनैतिक बहिष्कार द्वारा भिखारी बना देंगे। Meditation Guru Against Stalin
इस दौरान प्रदेश मंत्री बिजेश प्रजापति, अंकित गुरूजी, पूनम चौधरी, पूनम राघव. आशु सैनी, रजत यादव, अंकित कुमार, ज्योति, शिल्पी, अंशुल, पलटू ठेकेदार, शिवम, जोगिंदर, समय सिंह, ऋतिक भार्गव, कुणाल शर्मा, वीणा बजाज, विवेक प्रताप, आदि सेकड़ो लोग उपिस्थित रहे। Meditation Guru Against Stalin
NUJI प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव से पत्रकारों के लिए की मांग, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने दिया आश्वासन
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...