Saharanpur News : भाजपा के खिलाफ लामबंद हुआ राजपूत समाज, महाकुंभ में भाजपा को हराने का किया एलान
Published By Roshan Lal Saini
Saharanpur News : लोकसभा चुनाव के बीच राजपूत समाज ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को जनपद सहारनपुर के कस्बा नानौता में स्वाभिमान महाकुम्भ का आयोजन किया है। जहां पश्चमी उत्तर प्रदेश से ही नहीं हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों से राजपूत समाज के हजारों लोग शामिल हुए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह के नेतृत्व में राजपूत समाज ने लामबंद होकर भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने का फैसला लिया है। राजपूत समाज के जिम्मेदार लोगों ने जहां सीएम योगी की तारीफ़ की है वहीं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को झूठा करार दिया है। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राजपूत समाज को टिकट नहीं दिया। पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी अब उनके समाज से सीएम बने योगी आदित्यनाथ को भी हटाना चाहती है।
ये भी पढ़िए … पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”
आपको बता दें कि गत वर्ष सम्राट मिहिर भोज पर हक जताने को लेकर खूब धरने प्रदर्शन हुए। एक ओर जहां सम्राट मिहिर भोज को राजपूत समाज अपना पूर्वज बताते रहे वहीं गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिर भोज को अपना महापुरुष बताया था। यह मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश में खूब सुर्ख़ियों में रहा। उस वक्त शासन प्रशासन की सूझबूझ से सहारनपुर हिंसा होने से बच गई थी। Saharanpur News
ये भी देखिये … अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद
लेकिन शासन प्रशासन की कार्यवाई से राजपूत समाज नाखुश था। राजपूत समाज की नाराजगी की यही वजह नहीं है बल्कि लोकसभा चुनाव आते ही उनके समाज के नेताओं के टिकट काट देना भी है। गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का टिकट काटे जाने के राजपूत समाज के किसी दूसरे नेता का कहीं से भी टिकट नहीं दिया जाना नाराजगी का सबसे बड़ी वजह बन गई है। जिसके चलते राजपूत समाज ने शक्ति प्रदर्शन के लिए स्वाभिमान महाकुंभ का आयोजन करना पड़ा। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … दो लड़कों की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज कर रहा विपक्ष, पीएम यदि ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर कसा तंज
कस्बा नानौता में दिल्ली रोड़ स्तिथ एक मैदान में सुबह से ही क्षत्रिय महाकुंभ के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई। स्वाभिमान महाकुंभ में कई प्रदेशों के लोगों ने अपनी भागेदारी दर्ज कराई। महाकुंभ आयोजकों के बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने पहुंच कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न इलाकों से आये राजपूत समाज के जिम्मेदार लोगों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … भगत सिंह और भीम राव अंबेडकर के साथ लगी CM केजरीवाल की तस्वीर, सवाल उठने पर AAP ने दिया चौकाने वाला जवाब
पुरे कायक्रम में वक्ताओं के निशाने पर भाजपा सरकार और गुजरात की जोड़ी रही। वक्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह पर राजपूत समाज की अनदेखी करने और टिकट काटने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं कई वक्ताओं ने सीएम योगी को उनके पद हटाने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि देश भर मे 80 राजपूतों के टिकट काटे गए हैं। जिसका खामियाजा भाजपा को इसी चुनाव में भुगतना पडेगा। Saharanpur News
क्षत्रिय महाकुंभ में राष्टीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि जो पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराएगी राजपूत समाज उसी के पक्ष में वोट करेगा। ठाकुर पूर्ण सिंह ने भाजपा पर टिकट वितरण में अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ की गई। राजपूत समाज की वजह से 2014 और 2019 के चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने थे। बावजूद इसके राजपूत समाज की अनदेखी की गई जिससे उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। Saharanpur News
ये भी देखिये …
यही वजह है कि राजपूत समाज को लामबंद होकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा। हालांकि उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के आलावा किसी और भाजपा नेता से कोई नाराजगी नहीं जताई। समाज की इस महाकुंभ के में जो फैसला लिया गया है। उसी के तहत आगामी चुनाव में मतदान किया जाएगा। राजपूत समाज बसपा, सपा कांग्रेस समेत किसी भी दल को वोट करेगा लेकिन भाजपा और भाजपा के घटक दलों के पक्ष में वोट नहीं करेगा। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील
दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर आयोजित महाकुंभ में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों से भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के जिम्मेदार लोग भी पहुंचे। आलम यह देखने को मिला कि दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर कई घण्टे तक जाम लगा रहा। इस महाकुंभ को लेकर आयोजक कई दिन से तैयारियों में जुटे थे। Saharanpur News