PM Modi Railly

Muslim In PM Modi Railly : पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”

Muslim In PM Modi Railly : पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”

Published By Anil Katariya

Muslim In PM Modi Railly : शनिवार को प्रधान मंत्री मोदी सहारनपुर में जनसभा में संबोधित कर रहे थे। यूँ तो पीएम मोदी को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन रमजान के चलते मुस्लिम मतदाता भी पीएम मोदी को सुनने आये। NEWS14TODAY ने पीएम मोदी को सुनने आई कुछ महिलाओं और मुस्लिम लोगों से बात की।

NEWS14TODAY से बातचीत में जहां महिलाओं ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ़ की है वहीं तीन तलाक के कानून को मुसलामनों ने भी सराहा है। मुसलामानों का कहना है कि पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून बनाकर लड़का-लड़की को ही नहीं बल्कि चार परिवारों को बचाया है। जब तीन तलाक कानून लागु हुआ है तब तीन तलाक की घटनाएं नहीं हो रही।

PM Modi Railly

ये भी पढ़िए … दो लड़कों की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज कर रहा विपक्ष, पीएम यदि ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर कसा तंज 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मंच से अपने संबोधन में महिला शशक्ति और तीन तलाक कानून का जिक्र किया। तीन तलाक कानून के तहत मुस्लिम महिलाओं को साधने की कोशिश की है। जिसको लेकर NEWS14TODAY ने मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों से बात की। महिलाओं ने कहा कि हर तरफ मोदी मोदी के जयकारे लगाए जा रहे हैं। मोदी ने बहनों और महिलाओं के बारे में एक ही बात कही है। महिलाओं को सम्मान मोदी जी ने दिया है वह आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया।

आज महिलायें बाजारों में अकेले जा सकती हैं, चैन स्नेचिंग की घटनाये नहीं होती, किसी की हिम्मत महिलाओं को छेड़ने की नहीं होती। महिलाओं ने कहा कि जो ताकत पहले की सरकारों के पास थी वही ताकत पीएम मोदी के पास है। पीएम मोदी ने सबसे पहले बहु-बेटियों के बारे ही सोचा है। यही वजह है कि आज महिलायें मोदी जी के साथ खड़ी हैं और आगे भी कड़ी रहेंगी। Muslim In PM Modi Railly

PM Modi Railly

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

फतवो की नगरी देवबंद से आये मोहम्मद सलीम कुरैशी का कहना है कि उन्होंने आज प्रधान मंत्री मोदी को सूना है। उनके भाषण और बातचीत में भाषण नहीं लग रहा था बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे वे देश की जनता से परिवारिक बात कर रहे हो। जो बहुत अच्छा लगा और मैं तुझे मुस्लिम समाज से हूं इसलिए आपको बता दूं आप भी भली-भांति जानते हैं कि पीएम मोदी जो कह कर गए हैं वह सच होगा। पीएम मोदी ने जो जनता से सीधे तौर पर वार्ता की, वह सच होगी। “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार” Muslim In PM Modi Railly

ये भी पढ़िए …  भगत सिंह और भीम राव अंबेडकर के साथ लगी CM केजरीवाल की तस्वीर, सवाल उठने पर AAP ने दिया चौकाने वाला जवाब

मुसलमानों ने विपक्ष के सवाल पर बताया कि आज विपक्ष उस पोजीशन में नहीं है जिस पोजीशन में विपक्ष होना चाहिए। जिस तरीके से विपक्ष को चुनाव लड़ना चाहिए। विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा हैए और ना ही लोगो से बात करने का कोई बहाना है। इतना ही नहीं विपक्ष के पास न कोई एजेंडा है और ना कोई मेनोफेस्टो है। विपक्ष तो केवल हवा हवाई इलेक्शन लड़ रहा है।

INDI गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के सवाल पर उन्होंने कहा कि इमरान मसूद बहुत मजबूत नेता है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन वह सिर्फ बोलने का नेता है। इमरान मसूद ने हमेशा हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाने का काम किया। जिले के अंदर आपस में नफरत पैदा करने का काम किया। इमरान मसूद ने पहली बार जगदीश राणा के सामने मुजफ्फराबाद से चुनाव लड़ रहे थे वहीं से उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के बीच खाई खोदने का काम किया था। Muslim In PM Modi Railly

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील

आज देश के प्रधानमंत्री मोदी सहारनपुर आये जहां वे 140 करोड़ जनता की बात करके गए। उनके मन में न कोई हिंदू है ना मुस्लिम है। उन्हें ये पता है कि ये देश की जनता है। तीन तलाक मामले पर मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि तीन तलाक का जो मुद्दा है। शुरू शुरू में हमें भी यह लगता है कि यह मुद्दा ठीक नहीं है। लेकिन जब तक किसी चीज को सही तरीके से प्रैक्टिकल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तब उसका सही नहीं पता चलेगा। तीन तलाक कानून से वाकई कई परिवार बच रहे हैं।

अगर कोई शख्स अपनी बीवी को तलाक देकर के घर बिठा दे तो उसके माता पिता दिल पर क्या गुजरेगी और इस तीन तलाक के मुद्दे से लोगों की जुबान का ताला लग गया। इससे वे जवान विवाहिताएं जिनके दो-दो तीन-तीन बच्चे हुआ करते थे अपने मायके में अपने रिश्तेदारों रहने को मजबूर हुआ करती थी। क्योंकि उनके शौहर तीन तलाक दे दिया जाता था। Muslim In PM Modi Railly

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts