PM Modi Visited UP : PM मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए पूर्वांचल में की नौ रैलियां और रोड शो, माफिया पॉलिटिक्स को लिया आड़ेहाथ

PM Modi Visited UP

PM Modi : गुरूवार की शाम को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का पहिया थम गया है। आखरी चरण में पीएम मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है। 400 पार के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीनों में पूर्वांचल में नौ रैलियां और रोड शो किये हैं। जहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूर्वांचल की माफिया पॉलिटिक्स पर को आड़ेहाथ लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद या फिर विजय मिश्र का नाम सीधे न लेकर सपा और कांग्रेस पर उन्हें संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए।

PM Modi Visited UP

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड़ में नजर आये हैं। जिसके चलते उन्होंने पूर्वांचल में तीन माह के भीतर नौ जनसभा, सम्मेलन और रोड शो किये हैं। जिनके जरिये पूर्वांचल का राजनीतिक, सामाजिक और जातीय समीकरण साधने का प्रयास किया। पूर्वांचल की माफिया पॉलिटिक्स पर ताबड़तोड़ हमलावर रहे। अंतिम यानि सातवें चरण के चुनाव प्रचार में जुबानी हमले और तेज किए गए। प्रधानमंत्री ने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद या फिर विजय मिश्र का नाम तो सीधे नहीं लिया। लेकिन सपा और कांग्रेस पर उसे संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए। यह भी कहा कि सपा के शहजादे यानी अखिलेश यादव माफिया के चरणों में जाकर बैठ गए। PM Modi Visited UP

ये भी पढ़िए … आखरी चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होते ही कन्या कुमारी जाएंगे पीएम मोदी, चुनाव जीतने के लिए लगाएंगे ध्यान

गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, भदोही और मिर्जापुर की जनसभा में पीएम मोदी ने 70 बार माफियाराज का जिक्र किया और उन्हें संरक्षण देने वाले लोगों को घेरा। साथ ही कहा कि योगी सरकार ने माफियाराज का खात्मा कर दिया। अब यूपी में जंगलराज नहीं है। कानून का राज स्थापित है। लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली जनसभा 22 फरवरी को वाराणसी के करखियांव में की थी। इसमें विकास कार्य गिनाए और जनता से समर्थन मांगा। मार्च-अप्रैल तक पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण का चुनाव प्रचार चला। PM Modi Visited UP

ये भी देखिए …

https://www.youtube.com/watch?v=BsEPvRuIGfc

ये भी पढ़िए … बिहार की धरती पर गरजे पीएम मोदी, बोले- इंडी गठबंधन वाले वोट बैंक की गुलामी के साथ मुजरा करे तो करें, मैं SC-ST आरक्षण के साथ डटकर खड़ा रहूंगा

जैसे ही छठवें और सातवें चरण के चुनाव शुरू हुए, वैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सारा ध्यान पूर्वांचल के राजनीतिक, सामाजिक और जातीय समीकरण को साधने पर लगा दिया। हर जनसभा में माफिया के आतंक और उससे निजात दिलाने का जिक्र किया। यूपी की अच्छी कानून व्यवस्था का हवाला दिया और बहन-बेटियों से भी समर्थन मांगा। बाबा बुलडोजर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी पूर्वांचल में ताबड़तोड़ जनसभाएं हुई हैं। योगी की आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र और मिर्जापुर में करीब 20 जनसभाएं हुई हैं। उन्होंने अपनी हर जनसभा में माफिया को मिट्टी में मिलाने का जिक्र किया। यह भी कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। जो हिमाकत करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा। PM Modi Visited UP

ये भी पढ़िए …  बिहार जाते वक्त रास्ता भटका सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर, चुनाव प्रचार के लिए निकले थे सीएम योगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्वांचल का जातीय, सामाजिक समीकरण साधा है। अमित शाह की अब तक करीब पांच जनसभाएं पूर्वांचल में हो चुकी हैं। बुधवार को ही गाजीपुर, बलिया और सोनभद्र में चुनाव प्रचार किया है। गाजीपुर में भी निशाने पर माफिया ही रहा है। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि अब माफिया राज नहीं है। किसी ने माफिया बनने का प्रयास किया तो योगी जी उल्टा ही सड़कों पर टांग देंगे। जेपी नड्डा ने भी चुनाव प्रचार किया है। 2014 से पहले तक पूर्वांचल में माफिया और बाहुबली चुनाव लड़ते-लड़ाते और जीतते थे। बाद में चलन बदल गया। मुख्तार अंसारी लगातार विधायक रहा। बाहुबली हरिशंकर तिवारी, बृजेश सिंह, धनंजय सिंह का दबदबा रहता था। रमाकांत यादव और उमाकांत यादव लंबे समय तक जनप्रतिनिधि रहे। अब जेल में हैं। PM Modi Visited UP

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts