DM Ghaziabad : मुख्य सचिव ने NUJ के ज्ञापन का लिया संज्ञान, गाजियाबाद डीएम के खिलाफ होगी कार्यवाई
Published By Anil Katariya
DM Ghaziabad : मुख्य सचिव ने NUJ के ज्ञापन का लिया संज्ञान, गाजियाबाद डीएम के खिलाफ होगी कार्यवाई उत्तर प्रेदश के गाजियाबाद में पत्रकारों को धमकी देने वाले जिलाधिकारी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के ज्ञापन देने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धमकी का संज्ञान लिया है। प्रथम जांच में जहां गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह कटघरे में आ गए हैं वहीं अचानक से चर्चा में आये डीएम पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न सिर्फ पत्रकारों पर रोब ग़ालिब करते दिखे बल्कि खरें और सूचनाओं के प्रसार को लेकर सीढ़ी धमकी दी थी। पत्रकारों को धमकी देने के ब्यान को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधि मडंल ने मुख्य सचिव को इसकी शिकायत कर कार्यवाई की मांग की थी।
![DM Ghaziabad](https://news14today.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-22-at-9.50.52-PM.jpeg)
आपको बता दें कि गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान ख़बरों के प्रसारण एवं प्रकाशित करने को लेकर पत्रकारों को धमकी दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए एनयूजे उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मिला, और उन्हें ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने कि मांग की। DM Ghaziabad
मुख्य सचिव के साथ हुई भेंटवार्ता के दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने गाजियाबाद जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ बातचीत में गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह द्वारा जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया वो पूरी तरह से मर्यादा के विपरीत है और पत्रकारों को अपमानित करने वाली है। DM Ghaziabad
![DM Ghaziabad](https://news14today.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-22-at-9.50.52-PM-1.jpeg)
गाजियाबाद DM इंद्र विक्रम सिंह के धमकी वाले बयान के बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर प्रसाद ने जांच कराई तो डीएम इंद्र विक्रम सिंह कटघरे में आ गए। जांच के बाद चुनाव आयोग ने डीएम के खिलाफ सख्त रवैया इख़्तियार किया है। डीएम की धमकी को लेकर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच कराई गई। जांच में DM गाजियाबाद के शब्दों का चयन और तरीका सही नहीं था। लिहाजा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जायेगी। DM Ghaziabad
ये भी पढ़िए … पश्चमी उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर दशकों से नहीं जीत पाई कांग्रेस, INDIA गठबंधन से मिलेगी संजीवनी ?
जिलाधिकारी की इस आपत्तिजनक भाषा पर उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों में गहरा रोष है। जिलाधिकारी की इस अहंकारी भाषा की एनयूजे यूपी संगठन के सभी पत्रकार कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, सुरेंद्र दूबे, के बक्श सिंह, अजय कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान आदि लोग शामिल रहे। DM Ghaziabad
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...