Saharanpur News : बुड्ढाखेड़ा में कौन बेच रहा तालाब की मिटटी, पॉकलाइन मशीन से की जा रही खुदाई
Published By Anil Katariya
Saharanpur News : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तालाबों का सौंदर्यकरण करने के दावे कर रही है वहीं तालाबों के सौंदर्यकरण के नाम पर कुछ लोग न सिर्फ अवैध तरिके से तालाबों की खुदाई कर मिटटी बेच रहे हैं बल्कि सरकार के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर के विकास खंड सरसावा इलाके के गांव बुड्ढाखेड़ा का है जहां मिटटी खनन माफियाओं का एक एजेंट सरकारी तालाब की खुदाई करा कर मिट्टी बेच रहा है।
हैरत की बात तो ये है कि तालाब की खुदाई पॉकलाइन मशीन से कराई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीण में आक्रोश बना हुआ है। शिकायत के बावजूदभी सबंधित विभाग कान में तेल डालकर कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।

ये भी देखिये ... धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
आपको बता दें कि सहारनपुर थाना चिलकाना इलाके के गांव बड्ढाखेडा में खसरा नंबर 323 में स्थापित लगभग 15 बीघा सरकारी तालाब है। जिसके सौंदर्यकरण के नाम पर इस सरकारी तालाब की मिट्टी बेचने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके पीछे बडे अवैध मिट्टी खनन माफियाओ के दलाल तासीन नमक का हाथ है जो कि क्षेत्रीय सत्ताधारी साफ सुथरी छवि के जन प्रतिनिधियों के साथ अपने फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में साफ सुथरी छवि के सत्ताधारी जन प्रतिनिधियों कि छवि धुंधली करना भी हो सकता है,
ये भी पढ़िए … अपहरण कर रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोषी करार, अदालत कल सुनाएगी सजा
गांव बुड्डाखेड़ा में तालाब के सौन्द्रीयकरण की आड़ में सरकारी तालाब से मिट्टी खुदवा कर बेचे जाने के विरुद्ध शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी सहारनपुर को जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर जांच एवं कानूनी कार्यवाही की मांग की। गांव बुड्डाखेडा के खसरा नंबर 323 में सरकारी तालाब गुल्ली जोहड के नाम से प्रशिद्ध है। जो लगभग 15 बीघा भूमि में स्थापित है। जिसके सौन्द्रीयकरण के नाम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुलकरनैन व ग्राम पंचायत सचिव ए.डी.ओ. पंचायत राकेश कुमार शर्मा द्वारा जे.सी. बी. पम्पींग मशीन से लगभग 8 फुट मिट्टी खुदवाई जा रही है।

इस सरकारी तालाब की मिट्टी प्लॉटिंग के भराव हेतु चालाकपुर निवासी तासीन नाम के कथित ठेकेदार को बेची जा रही है। यह कथित मिट्टी ठेकेदार दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा सरकारी तालाब की इस मिट्टी को बुड्डाखेडा से गांव परागपुर के बीच भट्टे के पास एक प्लॉट के भराव में इस्तेमाल कर राज्य सरकार को भारी राजस्व हानि पहुंचा रहा है। शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचीव के साथ मिलकर कथित ठेकेदार द्वारा की जा रही धांधली के विरूध जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जनहित में जिलाधिकारी महोदय सहारनपुर से शिकायत कर मामले की जांच व कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
ये भी देखिये ... राहुल गाँधी के इस नौजवान बाबा ने मोदी योगी पर ये क्या बोल दिया
वहीं सूत्रों का कहना है कि कथित ठेकेदार तासीन व उसके साथी ने इस प्लॉट में मिट्टी भरने का पच्चास लाख रूपये में ठेका लिया हुआ है तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम सचीव ए. डी.ओ. पंचायत को चन्द रूपयों का लालच देकर खुद जमकर चांदी कूट रहा है। ग्रामीणों ने तालाब की मिटटी बेचने के मामले में संबधित अधिकारियों को शिकायत की है। लेकिन मिटटी का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करना तो दूर कोई कर्मचारी देखने तक नहीं पहुंचा।
ये भी पढ़िए … चुनाव से पहले पकड़ी गई नोटों की खेप, पंजाब भेजी जा रही थी बड़ी रकम, पांच लोग गिरफ्तार
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...