Saharanpur News

Saharanpur News : चुनाव से पहले पकड़ी गई नोटों की खेप, पंजाब भेजी जा रही थी बड़ी रकम, पांच लोग गिरफ्तार 

Saharanpur News : चुनाव से पहले पकड़ी गई नोटों की खेप, पंजाब भेजी जा रही थी बड़ी रकम, पांच लोग गिरफ्तार

Published By Anil Katariya

Saharanpur News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर पुलिस ने बड़ा खुला किया है। थाना नकुड़ पुलिस ने मंगलवार देर की रात चेकिंग के दौरान एक कार से नोटों का जखीरा मारआमद किया है। पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 38 लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

जब पुलिस ने कार सवार युवकों से बरामद रकम के बारे में पूछताछ की तो वे मौके पर नगदी से सबंधित प्रपत्र नहीं दिखा पाए। पुलिस ने बरामद रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई है।

Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  अपहरण कर रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोषी करार, अदालत कल सुनाएगी सजा

आपको बता दें कि मंगलवार की आधी रात को थाना नकुड़ पुलिस कस्बे में रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान करीब डेढ़ बजे कस्बे के जनक बाजार में दूसरे राज्य के नंबर की कार आती दिखाई दी। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने कार को रोक कर तलाशी ली तो कार कार सवार युवक टेंशन में आ गए। कार के अंदर नोटों से भरा एक बैग रखा हुआ था। कार में पांच लोग बैठे हुए थे।

पुलिस ने कार सवर्णों की बढ़ती टेंशन देख शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। जिसके चलते पुलिस ने कार में रखा बैग खोलकर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बैग 38 लाख 35 हजार की नगदीसे भरा हुआ था। पुलिस ने नोटों से बैग को कब्जे में लेकर कार सवार पांचो लोगों को हिरासत में ले लिया। Saharanpur News

ये भी देखिये ...  धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी

एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि जब पुलिस टीम ने कार सवार लोगों से नगदी से संबधित कागजात मांगे तो उनके पास कोई प्रपत्र नहीं मिले। इतना ही नहीं उनके पास कार के भी कागज़ नहीं थे। पुलिस पूछताछ में बरामद रकम के बारे में संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए। जिसके चलते पुलिस ने कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया। बैग में भरी नगदी की गिनती की गई तो बैग में 38 लाख 35 हजार रुपए मिले हैं। पुलिस के मुताबिक़ रात के अंधेरे में इतनी बड़ी रकम लोकसभा चुनाव के लिए भेजी गई है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  भगोड़ा घोषित की अभिनेत्री जयाप्रदा, 4 महीने 7 NBW होने पर कोर्ट में नहीं हुई पेश, बीपी-शुगर बढ़ने का बना रही बहाना

Saharanpur News
एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की सुचना नकुड़ एसडीएम संगीता राघव को दी गई। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने रुपयों से भरे बैग अपने कब्जे में ले लिया और कार को थाना नकुड़ में ले जाकर सीज कर दिया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि रात के अँधेरे में बड़ी रकम किसके कहने पर और कहां ले जाए जा रही थी। Saharanpur News

कोतवाल अमरपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में कार सवार जाहिद, राशिद व अरशद निवासी राजपुरा व नूर आलम निवासी राजपुरा, पंजाब व मोहम्मद इस्तेकार निवासी गांव बसी, थाना शाहपुर मुज्जफरनगर ने बताया कि उक्त रुपये वे पंजाब में किसी को देने जा रहे थे। बरामद रुपयों की बाबत आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts