CM Yogi In Saharanpur

CM Yogi In Saharanpur : सहारनपुर की रैली में बोले सीएम योगी, मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना होगी साकार

CM Yogi In Saharanpur : सहारनपुर की रैली में बोले सीएम योगी, मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना होगी साकार

Published By Roshan Lal Saini

CM Yogi In Saharanpur : देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर में में थे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आये थे। सीएम योगी ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और जनसभा को सबोंधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने न सिर्फ विपक्षी दलों यानि इंडिया गठबंधन को आड़े हाथ लिया बल्कि केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

सीएम योगी ने कहा कि संगठन ही सेवा है। कोरोना के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं को यह मंत्र देकर उन्हें जनता-जनार्दन की सेवा में लगाया था। जिसके चलते भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के अंदर आम जनमानस में विश्वास का प्रतीक बनकर पीएम मोदी के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। हम नए भारत के अंदर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को भी बना रहे हैं। CM Yogi In Saharanpur

CM Yogi In Saharanpur

ये भी पढ़िए …  6 अप्रैल को सहारनपुर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

सीएम योगी ने शनिवार को सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल और कैराना से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मां शाकुंभरी की पावन धरती पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मंच पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि “सहारनपुर उत्तर प्रदेश की नंबर एक की लोकसभा है। उम्मीद है यह क्रम चुनाव परिणाम में भी देखने को मिलेगा। सीएम ने कहा कि सौभाग्यशाली हैं कि हमने बदलते हुए भारत को देखा है।” CM Yogi In Saharanpur

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

“हम ऐसे भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो दुनिया के अंदर वैश्विक मंच पर ग्लोबल लीडर और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जा रहा है। यह भारत दुनिया को विकास और गरीब कल्याण के कार्यक्रम का मॉडल दे रहा है। भारत का यह मॉडल नौजवानों को आजीविका की गारंटी और आस्था को सम्मान दे रहा है। पहले जिन मुद्दों पर चर्चा करने में लोग हिचकते थे। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में उस कार्य को करने में भी कोई रूकावट नहीं आ रही है।” CM Yogi In Saharanpur

ये भी देखिये … 

ये भी पढ़िए …  पीएम मोदी ने उत्तराखंड में गिनाई दस साल की उपलब्धियां, बोले दस सालों में सबसे ज्यादा विकसित हुआ उत्तरखंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “दो दिन पहले ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र की रिपोर्टिंग दुनिया का ध्यान आकृष्ट करती है। उसने जिक्र किया है कि 2021-22 में कैसे पाकिस्तान के अंदर चुन-चुनकर आतंकवादी मारे गए थे। कैसे उन्हें नष्ट किया गया था। ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट का स्रोत तो वही बता सकते हैं, लेकिन संदेश साफ है कि भ्रष्टाचार, अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। दुनिया ने माना है कि आतंकवाद चुनौती है। इससे मुक्ति मिलनी ही चाहिए। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत इस चुनौती से निपटने के लिए दुनिया को नेतृत्व देगा।” CM Yogi In Saharanpur

ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्या कहता है यूपी का सियासी गणित ?

उन्होंने कहा कि “मोदी जी ने अमृतकाल में हमें विकसित भारत की संकल्पना दी है। देश में नई बहस प्रारंभ हुई है। जनता-जनार्दन का एक-एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर बदलने में सहायक साबित हो सकती है। 2014 के बाद देश में लगातार हुआ परिवर्तन ही इसका आधार है। हमें जाति-संप्रदाय, तुष्टिकरण या किसी वाद के आधार पर नहीं। बल्कि विकसित भारत की संकल्पना व भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट दें। जिससे हम सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते हुए देखेंगे।” मुख्यमंत्री योगी बोले कि “18वीं लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश से ही एक ही आवाज आ रही है-फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार- 400 पार, इस आवाज के साथ हम सभी को जुड़ना है।” CM Yogi In Saharanpur

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts