PM Modi Coming Saharanpur

PM Modi Coming Saharanpur : 6 अप्रैल को सहारनपुर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

PM Modi Coming Saharanpur : 6 अप्रैल को सहारनपुर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Published By Roshan Lal Saini

PM Modi Coming Saharanpur : उत्तर प्रदेश नंबर एक लोकसभा सीट सहारनपुर को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। शायद यही वजह है कि सहारनपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को जीताने के लिए पार्टी के तमाम दिग्गज सहारनपुर का रुख कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कई राज्य एवं केबिनेट मंत्रियों के बाद 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सहारनपुर पहुंच रहे हैं।

पीएम मोदी सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। PM Modi Coming Saharanpur

PM Modi Coming Saharanpur

आपको बता दें की लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह एक्शन मोड में है। 2029 के चुनाव में हारी हुई सीटों पर भाजपा किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। जिसके चलते पार्टी के दिग्गज नेता सहारनपुर सीट को लेकर गंभीर हैं। सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी और मां बाला सुंदरी की पावन धरा पर पीएम मोदी जनसभा को सबोंधित करने आ रहे हैं।

पीएम मोदी की यह जनसभा दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन मेंआयोजित की गई है। रैली में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए और सुरक्षा व्यवस्था कोदुरुस्त करने में लगे हैं। जनसभा के दौरान पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगहबानी की तैयारी कर चुकी है। PM Modi Coming Saharanpur

ये भी पढ़िए …  पीएम मोदी ने उत्तराखंड में गिनाई दस साल की उपलब्धियां, बोले दस सालों में सबसे ज्यादा विकसित हुआ उत्तरखंड

6 अप्रैल के लिए जनपद सहारनपुर को नौ फ्लाइजोन घोषित कर दिया गया है। इस दिनकोई भी विमान या हेलिकॉप्टर के ऊपर से होकर नहीं गुजरेगा। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के अलावा पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने जनसभा स्थल पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाका जायजा लिया। भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी जनसभा को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के भी आने की संभावना बनी हुई है। PM Modi Coming Saharanpur

ये भी देखिये …

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

पीएम मोदी जनसभा की तैयारियों के चलते बुधवार को एसपीजी के अधिकारी और जवान सहारनपुर पहुंच गए हैं। एसपीजी ने सभा स्थल और हेलीपेड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। जानकारी के मुताबिक़ एसपीजी अधिकारीयों ने स्थानीय पुलिस अधिकारीयों के साथ मंथन कर पीएम की सुरक्षा के दौरान के तीन घेरे बांये जाएंगे। एक घेरा एसपीजी, दूसरा पुलिस और तीसरा पीएसी जवानो का रहेगा।इसके अलावा खुफिया विभाग की टीमों को भी अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्या कहता है यूपी का सियासी गणित ?

6 अप्रैल को पीएम मोदी की सुरक्षा में 50 राजपत्रित अधिकारी, 100 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1500 पुरुष और महिला कांस्टेबल लगाए जा रहे हैं। इसके आलावा पांच कंपनी पीएसी समेत अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। रैली में आने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। जिले भर में कहीं भी जाम न लगे इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस तैनात रहेगी। PM Modi Coming Saharanpur

ये भी देखिये …

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर एसपीजी मंगलवार शाम से ही सहारनपुर में डेरा डाले हुए है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। एसपीजी ने सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ भी वार्ता की। हेलीपैड रैली स्थल के सामने रोड के दूसरी तरफ बनाया जाएगा। वहां पर भी सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया गया। PM Modi Coming Saharanpur

प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर वहां उतरेगा, जिसके बाद उनका काफिला कार के माध्यम से रैली स्थल तक पहुंचेगा। सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त रहेगा। एसपीजी के अलावा कई लेयर में सुरक्षा रहेगा। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। भाजपा क्षेत्रीय मीडिया सह संयोजक गौरव गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री राधा स्वामी सत्संग भवन में होने वाली जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े दस पहुंचेंगे।

ये भी पढ़िए … मुज़फ्फरनगर में संजीव बालियान बचा पाएंगे साख, हरेंद्र मलिक बने बड़ी चुनौती 

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts