सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में बेलगाम ट्रकों और डंपर चालकों की लापरवाही बेगुनाहों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार की सुबह घर से परीक्षा देने जा रही छात्रा को बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना नानौता इलाके के गांव पांडोखेड़ी निवासी भगवत नागर की 15 वर्षीय बेटी मुस्कान कस्बे किसान सेवक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। शनिवार की सुबह मुस्कान अपनी सहेली रिया के साथ अलग-अलग साइकिलों पर गांव से कॉलेज के लिए निकली थी। शनिवार को मुस्कान की परीक्षा थी।
सुबह नौ बजे जैसे ही वह गांव के संपर्क मार्ग से दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर चढ़ी तो सहारनपुर की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्रा सड़क पर जा गिरी और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे में मुस्कान की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को कब्जे में ले लिया और खून से लथपथ छात्रा के शव को सीएचसी भिजवा दिया। जहां पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया। एसपी देहार सागर जैन ने बताया कि ट्रक को चालक समेत कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...