Saharanpur News : पद का दुरुपयोग कर पत्नी के नाम कराने वाले इंस्पेक्टर बर्खास्त, पत्नी के नाम करा ली थी खनन माफिया बेनाम संपति

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति को युद्धस्तर पर सहारनपुर रेंज के DIG अजय कुमार साहनी चरितार्थ कर रहे है। यही कारण है कि ज़िले में ही नही पूरे देश मे उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जानकारी के अनुसार DIG अजय कुमार साहनी ने ज़िले के मिर्जापुर थाने में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया।

दरअसल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने थाना प्रभारी पद पर रहते हुये पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर की बेनामी सम्पत्तियों को जमकर बेचा था। थाना मिर्जापुर क्षेत्र में स्थित लगभग 49.6 बीघा भूमि जिसका अनुमानित मूल्य 91.40 लाख रूपये है को इंस्पेक्टर ने अपने पद का दुरूपयोग कर निजी स्वार्थ हेतु बगैर समुचित अनुमति प्राप्त किये। अपनी पत्नी के नाम खरीद लिया था।

  1. खनन माफिया एमएलसी की संपत्ति पत्नी के नाम कराने वाले इंस्पेक्टर नरेश कुमार बर्खास्त, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने की कर्रवाई, अन्य पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार।

मुख्यमंत्री के यहां शिकायत हुई तो पहले इंपेक्टर को निलंबित करके मुकद्दमा कायम किया गया था। उसके बाद संपत्ति खरीदने के आरोप में विभागीय जांच की गयी। उच्च स्तरीय जाँच में इंस्पेक्टर दोषी पाये गए। इसके बाद इंस्पेक्टर नरेश कुमार को DIG अजय कुमार साहनी ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

DIG कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के मामलों में संलिप्त अन्य पुलिस कर्मियों की भी जांच कर कार्यवाही की जायेगी। इस कार्रवाई के पूर्व एमएलसी की अन्य जमीनों को बेचने वाले पुलिस और भू माफियाओं में खलबली का आलम है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts