NEET UG 2024 : नीट यूजी परिणाम के बाद पनपा विवाद इतना बढ़ गया कि एनटीए को आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए एनटीए अधिकारीयों ने आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें इस मुद्दे पर एक अभ्यावेदन भी मिला है। जिसके कारण एनटीए को उन सभी छात्रों को पांच अंक देने पड़े जिन्होंने दो विकल्पों में से एक को चिह्नित किया था। जिसके चलते कुल 44 छात्रों के अंक 715 से बढ़कर 720 हो गए और परिणाम स्वरूप टॉपर्स की संख्या बढ़ना लाज़मी है।
आपको बता दें कि NEET यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया गया था। परीक्षा के लिए जहां देशभर में 557 परीक्षा केंद्र बनाये गए वहीं विदेशों के भी 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। NEET 2024 की परीक्षा में लगभग 24 लाख छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद NEET का पेपर लीक के होने के आरोप लगने शुरू हो गए थे। जिसके बाद एनटीए ने स्पष्टीकरण दिया था कि NEET परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हुई और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी। पेपर लीक होने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। NEET Result 2024
सहारनपुर के NRI अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता गिरफ्तार, बलैकमेल करने और आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप
जैसे ही 4 जून को एनटीए ने NEET यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया तो फिर से विवाद खड़ा हो गया। ऐसा पहली बार हुआ जब NEET परीक्षा में 67 अभर्थियों ने ऑल इंडिया रैंक -1 हासिल की है। चौकाने वाली बात तो ये है कि एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले 6 परीक्षार्थियों को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जिसके चलते परीक्षा परिणाम देखने के बाद कई अभ्यर्थियों ने अंकों में अनियमितता का आरोप लगाया है। यह आरोप कुछ परीक्षार्थियों के अंकों में वृद्धि को लेकर लगाया गया है। जबकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने अंकों में की गई किसी भी अनियमितता को सिरे से खारिज किया है। एनटीए ने कहा कि परीक्षार्थियों के उच्च अंक प्राप्त करने के पीछे एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलाव और परीक्षा केंद्रों पर समय की बर्बादी के लिए दिए गए ग्रेस मार्क्स जैसे कुछ कारण हैं। NEET Result 2024
दरअसल NEET परीक्षा का पेपर 720 अंकों का होता है। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित किये गए थे जबकि प्रश्न का उत्तर गलत होने पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है। ऐसे में अगर कोई परीक्षार्थी सभी प्रश्नों के उत्तर सही करता है तो उसके लिए उनको पूरे 720 में से 720 अंक दिए जाते हैं। और यदि एक प्रश्न छोड़ देता है तो उसके लिए 716 अंक दिए जाएंगे। जिसके चलते आरोप लगाने वाले छात्रों ने तर्क देते हुए कहा कि किसी भी छात्र के 718 और 719 अंक आना मुश्किल ह नहीं नामुमकिन है। जसको लेकर एनटीए ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “परीक्षा समय के नुकसान का पता लगाया गया और ऐसे उम्मीदवारों को अनुग्रह अंकों के साथ मुआवजा दिया गया। इसलिए, उनके अंक 718 या 719 भी हो सकते हैं।” NEET Result 2024
टेस्ट ड्राइव के बहाने दिन दहाड़े लूट ले गए कार, जांच में जुटा पुलिस विभाग
आरोपों के मुताबिक़ झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में NEET परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पहले गलत पेपर दिए गए और 30-40 मिनट बाद दुसरा पेपर आवंटित किया गया। यानि यहां परीक्षार्थियों को एक नहीं बल्कि प्रश्न पत्र के दो सेट सॉल्व करने के लिए दिए गए थे। जिसके चलते छात्रों की NEET परीक्षा अच्छी नहीं हुई थी। माना जा रहा है कि बहादुरगढ़ केंद्रों पर जिन बच्चों का समय दूसरा पेपर देने की वजह से खराब हुआ था, उनको एनटीए की तरफ से ग्रेस मार्क दिए गए हैं। कुछ बच्चों को तो 50 से 60 नंबर तक ग्रेस मार्क देने की बात सामने आई है, लेकिन एनटीए ने फिलहाल साफ नहीं किया है कि किस बच्चे को कितने ग्रेस मार्क दिए गए हैं और किस आधार पर ग्रेस मार्क दिए गए हैं। NEET Result 2024
ये भी देखिए … HARYANA की जनता बोली माहौल अच्छा नहीं है, देखिये GROUND रिपोर्टिंग अंकुर सैनी के साथ
देशभर से इस मुद्दे पर टिप्पणियां आ रही हैं। आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने एनटीए को पत्र लिखा और मामले की सीबीआई जांच की मांग की। पत्र में सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए” पुन: परीक्षा का भी अनुरोध किया गया। दूसरी ओर कई राजनेताओं और राज्य सरकारों की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने हुई नीट परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की। आरोप लगाया गया कि इसके नतीजों ने राज्य के छात्रों के साथ अन्याय किया है। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा, “संभवतः पैसे लेकर नीट परीक्षा आयोजित की गई थी। परिणाम ऐसे हैं कि महाराष्ट्र का कोई भी छात्र राज्य के सरकारी या निजी कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश नहीं ले पाएगा।” NEET Result 2024