Saharanpur News
घटना से सबंधित कंसेप्ट फोटो

Saharanpur News : टेस्ट ड्राइव के बहाने दिन दहाड़े लूट ले गए कार, जांच में जुटा पुलिस विभाग 

सहारनपुर : एक ओर जहां अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस महकमा नए पैतरें अपना रहा है वहीं लूटेरों ने भी लूट का नया तरिका अख्तियार कर लिया है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है। जहां कार खरीदने आये तीन लूटेरों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लूट कर फरार हो गए।

चौकाने वाली बात तो ये है कि पहले एक युवक कार देखने आया कार पसंद आने पर साैदा करके चले गया। कुछ देर बाद अपने पिता को साथ लेकर पहुंचा और कार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जबकि टेस्ट ड्राइव कराने गए कार शोरूम के कर्मचारी को रुड़की के पास छोड़ दिया।

Saharanpur News
घटना से सबंधित कंसेप्ट फोटो
आपको बता दें कि थाना फतेहपुर इलाके कस्बा छुटमलपुर में ए-वन कार बाजार नाम से शोरूम है। जहां सेकेण्ड हेंड कारों की खरीद फरोख्त होती है। बुधवार को एक युवक कार खरीदने के बहाने आया था। जहां कार पसंद आने पर सौदा करके पैसे लेकर आने की बात कहकर चला गया। कुछ देर बाद युवक एक शख्स को साथ लेकर पहुंचे जिसको उन्होंने अपना पिता बताया। दोनों लोगों ने कार की टेस्ट ड्राइव करने को कहा जिसके चलते शोरूम कर्मचारी टेस्ट ड्राइव कराने चल दिया। टेस्ट ड्राइव के दौरान युवकों ने रास्ते में खड़े अपने एक और साथी की मदद से कार को लूट लिया। शोरूम कर्मचारी ने विरोध किया तो जान से माने की धमकी देकर चुप-चाप बैठे रहने को कहा। Saharanpur News
ये भी पढ़िए …  नाम काटने की धमकी देकर शिक्षक करता रहा बलात्कार, स्कूल छोड़ने पर हुआ खुलासा, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार 

 

लूटेरे कार में बैठे कार बाजार के कर्मचारी को जबरन दस कि.मी. तक अपने साथ ले गए। हालांकि रुड़की के पास हाईवे पर उसको छोड़ फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी ने कार लूट होने की सुचना शोरूम कार बाजार मालिक को दी। दिन दहाड़े कार लूट की सुचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक छुटमलपुर में देहरादून रोड पर बिट्टू सैनी का एवन कार बाजार के नाम से कार की फरोख्त का काम है। उन्होंने बताया कि दो युवक स्विफ्ट कार खरीदने आए। उन्होंने उन्हें कार दिखा दी। करीब साढ़े छह लाख रुपये में सौदा हो गया। बाद में युवक अपने पिता को साथ लाने की बात कहकर वापस चले गए। Saharanpur News
कर्मचारी के मुताबिक़ एक युवक अपने साथ एक दूसरे व्यक्ति को लेकर पहुंचा, जिसे उसने अपना पिता बताया। इसके बाद वे कर्मचारी गांव रसलपुर निवासी अनुज को साथ लेकर कार की टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने रुडकी रोड़ पर चले गए। मंडावर पुलिस चौकी पार करके सड़क किनारे एक युवक और मिला जिसे उन्होंने अपने चाचा का बेटा बताते हुए कार में बैठा लिया। जब अनुज ने काफी दूर आने की बात कहते हुए वापस चलने की बात कही तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और धमकी देकर चुप बैठने को कहा। Saharanpur News
इसके बाद बदमाश उसे रुड़की से पहले सालियर में हाईवे किनारे उतार कर फरार हो गए। जाने से पहले वे उसका मोबाइल उसे दे गए। पीड़ित कर्मचारी ने कार बाजार मालिक को लूट की सूचना दी। इसके बाद वे अनुज को लेने सालियर पहुंचे। पहले पीड़ित हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने पहुंचे जहां अनुज को कार से उतारा था। वहां पुलिस ने मामला फतेहपुर थाने का बताकर उन्हें वहां से भेज दिया। इसके बाद वे फतेहपुर थाने पहुंचे और लूट की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। Saharanpur News

Similar Posts