सहारनपुर : नगरायुक्त संजय चौहान ने बरसात से पहले रोस्टर बनाकर सभी नालों की सफाई का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश वार्ड 24 सोफिया हिंदी मीडियम स्कूल के सामने नाले की सफाई संबंधी प्रार्थना पत्र पर दिए। नगरायुक्त ने दीवानी कचहरी तिराहा पर बरसात के दौरान जलभराव के संबंध में रमेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर मुख्य अभियंता निर्माण व जीएम जलकल को संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कर समाधान निकालने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि प्रभावित क्षेत्र सीएम ग्रिड का हिस्सा है तो उसमें जलभराव को ठीक कराया जाए।
जनसुनवाई में आज प्राप्त सात शिकायतों में से वार्ड 36 सिराज कॉलोनी के नाले की सफाई संबंधी एक शिकायत का तत्काल समाधान किया गया। वार्ड नंबर 9 मनोहरपुर के रोहित सैनी ने मनोहरपुर शमशानघाट की सड़क को पक्का कराने व उसकी बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को श्मशान घाट की पैमाइश कराने व सड़क निर्माण का एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।