सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में अपराध थामने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधी लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा को ठेंगा दिखा रहे हैं बल्कि सीएम योगी के अपराध मुक्त प्रदेश के दावों की भी पोल खोल रहे हैं। ताजा मामला थाना मंडी इलाके का है जहां गाड़ो के मोहल्ले में ब्याज पर पैसे देने वाले व्यक्ति की बेरहमी से कर दी गई।
गाडो का चौक मोहल्ला निवासी सेवाराम धारिया जेवर गिरवी रखकर ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। उनका बेटा पुरानी मंडी इलाके के ही दूसरे मकान में रहता है। सेवाराम का शव अर्धनग्न हालत में रस्सियों से बंधा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हत्या एक दिन पहले की गई है।
आपको बता दें कि मोहल्ला गाडो का चौक में कारोबारी 65 वर्षीय सेवाराम धारिया जेवर गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे। सोमवार की देर शाम सेवा राम का शव उनके मकान में कमरे के अंदर अर्धनग्न हालत में उस वक्त जब उसका बेटा दूसरे मकान से उस मकान में पहुंचा था। उनके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि सेवा राम का गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या किसने और क्यों की यह जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। Murder In Saharanpur
परिजनों के मुताबिक सेवाराम धारिया जेवरात गाडो का चौक मोहल्ला स्थित मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। बेटा प्रणव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुरानी मंडी इलाके के ही दूसरे मकान में रहता है। सेवाराम धारिया सुबह शाम बेटे के पास दूसरे मकान पर खाना खाने के लिए जाते थे। बेटे प्रणव ने बताया कि रविवार शाम वह खाना खाने नहीं आए। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। उन्होने सोचा कि वे किसी काम में बीजी हो रहे होंगे। Murder In Saharanpur
सोमवार की शाम को भी सेवा राम बेटे पास खाना खाने नहीं पहुंचे तो उनका बेटा प्रणव ढूंढता हुआ मकान पर पहुंचा तो मकान का दरवाजा खुला था। जैसे ही प्रणव ने मकान के अंदर कमरे में सेवाराम का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा देखा तो उसकी चीख निकल गई। पिता के शव को देख वह हक्का बक्का रह गया। प्रणव की चीख सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिस तरीके से हाथ-पैर बांधे गए हैं और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है। उससे लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है और हत्यारों की संख्या एक से ज्यादा रही होगी। कमरे की अलमारी का दरवाजा भी टूटा पड़ा था। लूट के एंगल से भी जांच की जा रही है। शव एक दिन पुराना लग रहा है।गला दबाकर हत्या की आशंका लग रही है। फिलहाल हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। Murder In Saharanpur