सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके के गांव जेहरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां महज दो बीघा जमीन के लिए एक चाचा ने सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। दिन दहाड़े हुई ह्त्या से जहां गांव में गम का माहौल बना हुआ है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा चाचा मौके से फरार हो गया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक बिजली विभाग में मीटर रीडर के पद पर तैनात था।
ये भी पढ़िए .... सहारनपुर में 3.5 करोड़ की लूट का खुलासा: स्टाफ ने ही रची थी साजिश, 5 गिरफ्तार
ये भी पढ़िए .... सहारनपुर में बिजली विभाग के जेई को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। भतीजे कुलदीप को गोली मारने के बाद हत्यारा चाचा किरणपाल मौके से फरार हो गया। वहीं कुलदीप ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक़ मृतक कुलदीप की मां अपने मायके में गई हुई थी। जबकि कुलदीप का भाई संजय पानीपत के गांव गोला में रहता है। कुलदीप की अभी तक शादी नहीं हुई थी। जिसके चलते घटना के वक्त मृतक कुलदीप की भांजी प्राची घर पर आई है। मामा कुलदीप हत्या के बाद प्राची ने डायल 112 को फोन कर सुचना दी।
सुचना मिलते आनन फानन में थाना गंगोह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह मय फोर्स के मौके पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। कुलदीप की मां और भाई को भी सूचना देकर बुला लिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चाचा किरण पाल और कुलदीप के पास करीब 26 बीघा जमीन है। कुलदीप ने दो बीघा जमीन पर लोन लिया हुआ है। चाचा अपने भतीजे से दो बीघा जमीन मांग रहा था। लेकिन कुलदीप नहीं दे रहा था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ। जिसके बाद किरणपाल ने तमंचे से कुलदीप को गोली मार दी।