सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने दो दिन पहले हुई पॉलिटेक्निक छात्र गौरव की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के दोस्त समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया है है बल्कि ह्त्या की वजह भी बताई है। वजह ऐसी कि जो फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। पॉलिटेक्निक के छात्र की हत्या के पीछे लव स्टोरी बताई है। हत्यारे युवक और मृतक का एक ही युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। गौरव और युवती के प्रेम सबंधों का पता चलने पर परिजनों ने उनका रिश्ता पक्का कर दिया था। जिसके बाद हत्यारे युवक ने गौरव की हत्या करने का प्लान बना डाला।
आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक का छात्र गौरव कस्बा नागल में एक पैथोलॉजी में काम करता था। गौरव का अपनी ही जाति की युवती के साथ प्रेम सबंध चल रहा था। वहीं युवती का मयंक नाम के युवक से भी अफेयर चल रहा था। युवती के परिजनों ने एक ही जाति के होने के चलते गौयव और युवती का रिश्ता तय कर दिया था। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच अनबन हो गई थी। लेकिन कुछ दिन बाद फिर से गौरव और युवती की बात होने लगी थी। जिसका पता चलते ही गौरव के दोस्त मयंक सैनी ने उसको रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। Saharanpur Crime News
प्रेमी की शादी के बाद युवती ने बात करने से किया इंकार, सनकी प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने 18 घंटे में कर दिया घटना का खुलासा
22 मई की शाम को जब गौरव नागल की पैथोलॉजी लैब से घर लौट रहा था। तो गांव ताजपुर के पास मयंक और उसके साथियों ने गौरव को रोक लिया। जहां चाकुओ से हमला कर उसकी निर्मम ह्त्या कर दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने तलाश की तो उसका शव घर से 4 किलोमीटर दूर शव पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो उसका गांव से करीब डेढ़ किमी दूर दूसरे गांव की लड़की से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने गौरव के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली, तो आखिरी कॉल पर उसी लड़की से बात हुई थी। जिसके चलते गौरव के पिता लड़की के घरवालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। Saharanpur Crime News
गौरव की हत्या करने वाले मयंक सैनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2022 में गौरव, उसकी गर्लफ्रेंड और मैं नागल के जनता इंटर कॉलेज में एक साथ कक्षा 12वीं में पढ़ते थे। 12वीं पास करने के बाद गौरव की गर्लफ्रेंड इंद्रप्रथ कॉलेज चली गई। जहां उसने BA में एडमिशन ले लिया। जबकि गौरव जनता इंटर कॉलेज से ही पॉलिटेक्निक करने लगा। गौरव और वह लड़की एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। Saharanpur Crime News
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मयंक भी उस लड़की से प्यार करता था। गौरव और युवती के अफेयर का पता चलने पर परिजनों ने दोनों की शादी तय कर दी थी। लेकिन किसी बात के चलते दोनों के परिवार में अनबन हो गई और बाद में रिश्ता टूट गया था। जिससे दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी। जिसका फायदा उठाकर मयंक सैनी ने युवती के करीब जाने की कोशिश की। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती चली गई। युवती ने मयंक के साथ जीने मरने की कसमें खा ली। लेकिन इसी बीच गौरव ने उसकी प्रेमिका से बात करना शुरू कर दिया। प्रेमिका से गौरव की बात होना उसको नागवार गुजरा। जिसके चलते मयंक ने गौरव को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। मयंक इस बात को जानता था कि अगर गौरव की हत्या हो जाती है तो उसके घरवाले का शक युवती के परिजनों पर जायेगा। Saharanpur Crime News
एसपी देहात के मुताबिक़ पुलिस पूछताछ में मयंक ने बताया कि युवती से अपने प्रेम प्रसंग की बात मैंने अपने साथी बिट्टू को बताई। उसके बाद सभी ने मिलकर गौरव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने बॉबी नाम के युवक की भी मदद ली। 22 मई की शाम को मैं गौरव की पैथोलॉजी में जांच कराने के बहाने पहुंचा। उस समय उसकी छुट्टी होने वाली थी। गौरव ने मेरी जांच कराई। उसके बाद मैंने उसके साथ चलने को कहा। गौरव बाइक चलाने लगा और मैं उसके पीछे बैठ गया। हमारे पीछे बिट्टू और बॉबी भी दूसरी बाइक से आ रहे थे। जैसे ही नेशनल पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तभी मैंने गौरव की पीठ में चाकू घोंप दिया और एक बाद एक कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देकर तीनो आरोपी मौके से फरार हो गए थे। Saharanpur Crime News
मयंक ने गौरव को मारते वक्त खा कि “तू मेरे प्यार के रास्ते में आ रहा है। जब एक बार रिश्ता टूट गया, तो दोबारा जोड़ने की कोशिश क्यों कर रहा? उसके बाद मैंने उसके पेट में चाकू घुसेड़ दिया। मैंने चाकू मारते हुए कहा- तेरी मौत के बाद वो मेरी हो जाएगी। इसके बाद चाकू से उसकी गर्दन काट दी। जब उसकी मौत हो गई, तो लाश को छोड़कर हम लोग भाग गए।” Saharanpur Crime News
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नागल थाना के गांव ताजपुर के निवासी गौरव शव 22 मई की रात को हाईवे पर पड़ा मिला था। उसके गले को चाकू से रेता गया था। पीठ और पेट में भी चाकू से वार किए गए थे। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो मयंक का नाम सामने आया। उसे उठाकर पूछताछ की गई, तो मयंक ने जुर्म कबूल कर लिया। साथ ही वारदात में दो अन्य साथियों बिट्टू और बॉबी के शामिल होने की भी बात बताई। तीनों को आज अरेस्ट किया गया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है। Saharanpur Crime News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...