सहारनपुर : कावड़ यात्रा से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जारी फरमान के बाद सियासी गलियारों में हल चल मच गई है। सहारनपुर मंडल में कावड़ मार्ग पर संचालित प्रतिष्ठानों पर प्रोप्राइटर्स के नाम-नंबर लिखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। मुज़फ्फरनगर पुलिस के फरमान के बाद जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है वहीं सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मैदान में कूद पड़े हैं। इमरान मसूद का आरोप है कि पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह का तुगलगी फरमान जारी माहौल खराब की कोशिश की गई है। उन्होंने मुजफ्फनगर एसएसपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
शांतिपूर्ण कावड़ यात्रा को सम्पन्न कराने के यूपी पुलिस का फरमान, अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि आगामी 22 जुलाई से पवित्र महीना सावन शुरू हो रहा है। सावन महीना शुरू होते कावड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। कावड़ यात्रा को लेकर जहां प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर पुलिस कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अनोखा फरमान जारी किया है। पुलिस ने अपने फरमान में कहा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपना वास्तविक नाम जरूर लिखें। जिससे शिव भक्त कावड़िये न सिर्फ गुमराह होकर मांसाहारी ढाबे पर चले जाते हैं बल्कि ऐसा होने से उनकी कावड़ भी खंडित होने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं कई बार कावड़ियों के साथ विवाद हो चुका है। Kawad Yatra 2024
कांवड़ यात्रा 2024 : गाजियाबाद में 26 जुलाई से लागू होने वाले हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान:
दरअसल कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल और ढाबा स्वामियों को पुलिस-प्रशासन द्वारा उनके मालिकों के नाम पर ढाबे का नाम लिखने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि कांवड़ मार्ग पर बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोगों के ढाबे और रेस्टोरेंट हैं। इसी बीच मुजफ्फरनगर के एक पुलिस अधिकारी के इस निर्देश के बाद राजनीति गरमा गई। सांसद इमरान मसूद ने पलटवार करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा सबके लिए आस्था केंद्र हैं। सर्व समाज के लोग कांवड़ यात्रा का स्वागत करते हैं। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सभी यात्रा के सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें। आस्था से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, लेकिन पुलिस अधिकारी ने निर्देश देकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह के बयानों से आपसी सौहार्द खराब होता है। Kawad Yatra 2024