सहारनपुर : पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें बढ़ती ज रही हैं। मिर्जापुर पोल स्तिथ हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को जहां ईडी की कार्यवाई के बाद जब्त कर लिया है वहीं इस कार्यवाई से हजारों छात्रों का भविष्य संकट में पड़ गया है। शुक्रवार को हुई इस कार्यवाई के बाद ग्लोकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। छात्रों को उनके भविष्य की चिंता सताने लगी है। ऐसे में सवाल यह भी उतना लाज़मी है कि अब ग्लोकल विश्व विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था सरकार अपने हाथ में लेगी या फिर इन विद्यार्थियों को किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा स्टाफ में भी बदलाव कियाया जा सकता है।
खनन माफिया हाजी इक़बाल की 500 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, जिला मस्जिट्रेट ने सुनाया फैसला
आपको बता दें कि थाना मिर्जापुर इलाके में ग्लोकल विश्वविद्यालय की स्थापना बसपा शासन काल मे बसपा के पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया रहे हाजी इकबाल ने की थी। हाजी इकबाल ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी में न सिर्फ अवैध खनन की कमाई का पैसा लगाया था बल्कि ग्राम समाज की हजारों एकड़ जमीन पर अवैध बिल्डिंग खड़ी की थी। जानकारी के अनुसार गोलिकल विश्व विद्यालय में बसपा शासन काल मे हुए एनएचआरएम घोटाले का भी हजारों करोड़ रुपये लगा था। हाजी इकबाल ने तहसील बेहट इलाके में दिन-रात अवैध खनन कर हजारों करोड़ की सम्पत्ति अर्जित कर ग्लोकल यूनिवर्सटी में लगाई हुई थी।
खनन माफिया हाजी इकबाल का बड़ा कारनामा, दुबई में रहकर पासपोर्ट का पता बदलने के लिए कर दिया आवेदन
जानकारी के मुताबिक इस समय ग्लोकल यूनिवर्सिटी में फिलहाल बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, एलएलबी, बीएएमएस, बीटेक, एमटेक, बीएससी और एमएससी कोर्स कराए जा रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में बी-फार्मा, डी-फार्मा, एम-फार्मा, बीए, एमए, एमबीबीएस और पीएचडी समेत अन्य कोर्स भी चल रहे हैं। सभी कोर्सेज के करीब चार हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। खास बात ये है गोलिकल यूनिवर्सिटी में स्थानीय के छात्रों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी छात्र विभिन्न कोर्सेज कर रहे हैं।
ये भी देखिये …
पासपोर्ट जब्त होने के बाद दुबई पहुंचा मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल, विदेशी कारोबारी के साथ फोटो हुई वायरल
हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन बिगड़ती छवि को बचाने को जद्दोजद कर रहा है। लेकिन ईडी और सीबीआई जांच के बाद मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आए दिन कोई न कोई नया विवाद खड़ा हो जाता है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद यूनिवर्सिटी के स्टाफ से लेकर छात्रों में अचानक हड़कंप मच गया। जहां स्टाफ को नौकरी जाने का खतरा बना है तो वहीं छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। अगर सरकार प्रशासनिक व्यवस्था अपने हाथों में लेती है तो स्टाफ को भी बदला जा सकता है।
ये भी देखिये … उत्तर प्रदेश के बटवारे पर बगले झांकने लगे UP सरकार में कौशल विकास मंत्री
यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक वर्तमान में यूनिवर्सिटी में जरीब 700 लोगों का स्टाफ है। सबसे बड़ा संकट छात्रों के भविष्य पर पड़ता नजर आ रहा है। वहीं मां शाकंभरी विश्वविद्यालय अभी नया शुरू हुआ है। ऐसे में वहां पर इतने विद्यार्थियों को अटैच करना संभव नहीं है।
गौरतलब है कि विवादों में फंसी ग्लोकल यूनिवर्सिटी इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी है। हाल ही में एक व्यक्ति ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें आरोप था कि उसने ग्लोकल यूनिवर्सिटी में कुछ दाखिले कराए थे। जिसके एवज में मोटी रकम जमा कराई थी। बाद में यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों को फर्जी डिग्री दे दी गई। अब ईडी द्वारा जब्त करने से फिर विवादों में आ गया है।