Find Lost Mobiles : पुलिस ने ढूंढ निकाले खोये हुए 8 लाख के मोबाइल, फोन पाकर लौट आई मुस्कान
Published By Roshan Lal Saini
Find Lost Mobiles सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने गुम और चोरी हुए 50 मोबाइल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तलाश किये गए सभी मोबाइलों को असली मालिकों के सपुर्द किया है। पुलिस द्वारा बरामद किये गए सभी मोबाइलों की कीमत करीब 8 लाख रूपये बताई जा रही है। खोये मोबाइल बरामद होने से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं अपना कीमती मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। मोबाइल मालिकों ने पुलिस का आभार जताया है। ख़ास बात ये है कि सर्विलांस और पुलिस टीम ने पडोसी जनपदों और राज्यों से भी मोबाइल बरामद किये हैं।
पश्चमी यूपी बना आतंकियों शरणस्थली, ATS के रडार पर 3000 से ज्यादा विदेशी नागरिक
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि उनके पास बड़ी संख्या में शिकायतें आई थी। शिकायतकर्ताओं ने अपने मोबाइल फोन खोये जाने की बात कही थी। शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम, साइबर सेल और आईटी सेल को मोबाइल तलाश करने के निर्देश दिए थे। सर्विलांस और साइबर सेल ने आईटी सेल की मदद से 50 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 7.50 लाख बताई जा रही है। Find Lost Mobiles
ये भी देखिये... मानव बम क्यों कहा इस हिन्दू दल के योद्धा ने, खोल दी पोल पट्टी
एसपी सिटी अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि सर्विलांस टीम प्रभारी जावेद खान हेड कांस्टेबल सोनू शर्मा, विनीत हुड्डा, विनीत तोमर, मोहित कुमार, सुमित कुमार व कांस्टेबल जयवीर राठी ने कड़ी मशक्क्त के बाद इन मोबाइलों को बरामद किया है। शनिवार को रीयलमी/रेडमी 17, सैमसंग 15, VIVO कम्पनी के 8, ओप्पो के 3, इनफ्लिक्स के 2, मोटरोला के 2, लावा 2 और वन प्लस 1 बरामद कर मोबाइल स्वामियों को पुलिस लाइन सभागार में सौंपे गए। गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने खुशी जाहिर की। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल देने पर लोगो ने पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया। Find Lost Mobiles
ये भी देखिये... पाकिस्तानी दुल्हनियां आ गई ATS की राडार पर
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...