UP Politics : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हुई हिंसा के बाद से सियासत तेज हो गई है। सत्ताधारी और विपक्षी दल एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बंगाल के दो जिलों में हुई हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम के साथ हैं। बंगाल में जो दंगे या हिंसा हो रही है, वो बीजेपी कर रही है। समाजवादी पार्टी ममता को अपना समर्थन देगी।’
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है। यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का बुरा हाल है। अस्पतालों में आग लग रही है। अगर झांसी की घटना से सबक लिया होता तो शायद कल ये घटना नहीं होती। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार छिपाने के लिए आग नहीं लगाई गई, क्योंकि हमें जानकारी मिली है कि पिछले सात-आठ सालों से घटिया और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।