CISF Will Handle Security Of Parliament : अब नहीं बनेंगे संसद में दर्शक दीर्घा के पास, CRPF और CISF के हाथो में रहेगी संसद की सुरक्षा
Published By Anil Katariya
CISF Will Handle Security Of Parliament : 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद केंद्र सरकार पार्लियामेंट की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। संसद की फुलप्रूफ सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए सरकार अब CISF को तैनात करने पर विचार कर रही है। इसके लिए संबंधित पक्षों से डिस्कशन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने बाकायदा इसको लेकर एक बड़ी बैठक की है।
बैठक में दिल्ली पुलिस, गृह मंत्रालय, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सरकार अगले हफ्ते संसद की सुरक्षा को लेकर दूसरी बैठक कर कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है। CISF Will Handle Security Of Parliament
ये भी देखिये … कांग्रेस में प्रशासन को दे दी चेतावनी, मीडिया को कहा बस तुम साथ दो
आपको बता दें कि संसद में हुई सेंधमारी के बाद जहां विपक्षी दलों के 132 सांसदों को संसद से निष्काषित किया गया है वहीं सरकार ने हाई लेवल मीटिंग कर कई पहलुओं पर विचार विमर्श किया है। ख़ास टूर पर बैठक में 2 बिंदुओं पर पर चर्चा की गई। इस दौरान VIP संस्थानों की सुरक्षा में एक्सपर्ट होने की वजह से CISF को संसद की सिक्योरिटी सौंपने और संसद में कुछ स्थानों पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा जारी रखने का मशवरा किया गया। संसद में CISF की तैनाती से पहले संसद भवन के सर्वेक्षण के निर्देश भी दिए गए हैं। ताकि आपातकालीन स्थिति में रिस्पांस फोर्स तुरंत पहुंच जाए। CISF Will Handle Security Of Parliament
ये भी देखिये …
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे दो युवक, संसद के बाहर भी किया प्रदर्शन
लोकसभा में सुरक्षा चूक के बाद 8 सुरक्षाकर्मियों के निलंबित किया जा चुका है। जिसके बाद हाईलेवल की यह बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है कि लोकसभा में 13 दिसंबर को मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के दो घुसपैठिए दर्शक दीर्घा से सांसद गैलरी में कूद गए थे। जहां उन्होंने धुएं के डिब्बे खोल कर न सिर्फ धुंआ उड़ाया बल्कि जमकर नारेबाजी की। हालाँकि बाद में दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं नीलम आजाद और अमोल शिंदे नामक दो अन्य लोगों ने संसद के बाहर जमकर बवाल किया जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी चार लोगों पर आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। CISF Will Handle Security Of Parliament
Election Commission पर बड़ी बात बोल गए सूर्य प्रताप रूडी
यह घटना तब हुई जब भाजपा सांसद खगेन मुर्मू अत्यावश्यक जनहित मामले पर संसद में विचार रख रहे थे। संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद लोकसभा महासचिव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा की समीक्षा की और निर्णय लिया गया कि अगले आदेश तक दर्शक दीर्घा के लिए कोई पास जारी नहीं किया जाएगा। लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया। CISF Will Handle Security Of Parliament
इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई। गृह मंत्रालय के अनुसार, यह जांच समिति संसद की सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच करके खामियों की पहचान और आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी। गृह मंत्रालय के मुताबिक, “समिति जल्द से जल्द संसद में सुरक्षा में सुधार के सुझावों सहित सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।” CISF Will Handle Security Of Parliament
संसद भवन में धुंआ उड़ाने से पहले था बड़ा प्लान, मास्टरमाइएंड ने सभी के मोबाइल जलाने का किया दावा