CISF Will Now Handle Security Of Parliament Campus 

Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House : संसद भवन में धुंआ उड़ाने से पहले था बड़ा प्लान, मास्टरमाइएंड ने सभी के मोबाइल जलाने का किया दावा

Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House : संसद भवन में धुंआ उड़ाने से पहले था बड़ा प्लान, मास्टर माइंड ने सभी के मोबाइल जलाने का किया दावा

Published By Roshan Lal Saini 

Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House : 13 दिसंबर को देश संसद की सुरक्षा में हुई सेंध मारी के आरोपी पकडे भले गए हो लेकिन उनके पास से मिले सबूतों और पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों ने एक नहीं, कई योजनाएं बनाई हुई थीं। लोकसभा में कूदकर धुआं उड़ाने से पहले खुद को आग लगाने और पर्चे बांटने जैसे तरीके भी सोचे हुए थे। पुलिस पूछताछ में घटना के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने यह खुलासा किया है। पहले उन्‍होंने संसद के बाहर और भीतर आत्‍मदाह की योजना बनाई।

ये भी पढ़िए …  संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे दो युवक, संसद के बाहर भी किया प्रदर्शन

Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House
आत्मदाह के लिए आग ;गाने से पहले ये लोग अपने शरीर पर ‘आग से बचाने वाला जेल’ लगा लेते। लेकिन जब उनको यह जेल नहीं मिल पाया तो उन्होंने प्‍लान बदल दिया। ललित मोहन झा ने बताया कि धुएं के कैन का इस्तेमाल ‘प्लान बी’ था। जांच अधिकारी के मुताबिक़ इस ग्रुप के कुछ और लोग सिर्फ पब्लिसिटी ही चाहते थे। वहीं मास्टरमाइंड झा ने अपने और ग्रुप के मोबाइल जलाकर खाक कर देने का दावा किया है। दिल्ली पुलिस को उसके ही मुख्‍य साजिशकर्ता होने का शक है। Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

ये भी पढ़िए … महिला जज ने सीनियर जज लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल जज का लेटर, मांगी CJI से मांगी इच्छा मृत्यु

जब संसद के भीतर धुंए के कैन छोड़े गए तब झा सबके मोबाइल लेकर भाग गया था। पुलिस को झा के उस दावे पर शक है कि उसने सारे मोबाइल फोन नष्ट कर दिए हैं। इन फोन्स में साजिश से जुड़े कई सुराग होने चाहिए और बाकी लोगों के कॉन्‍टैक्‍ट्स भी जो इस पूरी साजिश का हिस्सा रहे। पुलिस को लग रहा है कि झा जांच को भटकाने के लिए यह दावा कर रहा है। अभी तक उसने जांच में कोई खास सहयोग नहीं किया है। बार-बार बयान बदल रहा है। Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने संसद में जिन ‘मेड इन चाइना’ स्मोक कैनिस्‍टर्स का इस्तेमाल किया था। उनसे वहां मौजूद लोगों को गंभीर चोट भी आ सकती थी। पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसमे में कैन पर लिखी चेतावनियों का भी जिक्र किया गया है। चेतावनी के अनुसार इन कैन को ‘गॉगल्स और ग्‍लव्‍स पहनकर’ ही खोला जाना चाहिए। इनडोर या बंद जगहों पर न यूज करने चेतावनी भी पैक पर साफ़ साफ़ लिखी हुई थी। मामले की जांच के लिए सात टीमें बनाई गई हैं। Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

ये भी पढ़िए …  चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

संसद की सुरक्षा मामले में अब तक मास्टरमाइंड झा समेत कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। छठे आरोपी के पकड़े जाने की खबर शनिवार को आई। उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के संबंधित जज के समक्ष पेश किया जाएगा। बाकी पांचों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की स्‍पेशल सेल जल्द ही बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज कर सकती है। सदन के भीतर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो लोगों को सिम्हा के जरिए पास मिला था। Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

गौरतलब है कि 13 दिसंबर के दिन संसद के अंदर और बाहर उपद्रवियों ने खूब बवाल मचाया था। संसद पर पहुंचे  एक महिला समेत 4 अभियुक्त धुआं उड़ा कर नारेबाजी करने लगे। जबकि ललित झा नाम का एक शख्स आरोपियों का वीडियो शूट कर रहा था। ललित को इस कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद ललित फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक़ झा चारों आरोपियों के मोबाइल लेकरराजस्थान भाग गया था। गुरुवार रात को उसने सरेंडर कर दिया लेकिन सरेंडर से पहले उसने चारों आरोपियों के फोन जला दिए। ऐसे में शनिवार को दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने एक और खुलासा किया है। ललित ने सरेंडर से पहले सिर्फ चार नहीं बल्कि एक और फोन जलाया था। पुलिस नष्ट हुए मोबाइल तक पहुंचना चाहती है। ताकि संसद के असली गुनाहगार तक पहुंचा जा सके। Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि सरेंडर करने के लिए दिल्ली आने से पहले ललित ने कुल पांच मोबाइल नष्ट किए थे। पूछताछ में उसने बताया है कि उसने पहले चारों आरोपियों सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल के फोन जलाए फिर अपना मोबाइल भी नष्ट कर दिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ललित झा बार-बार जांच टीम को गुमराह कर रहा है। ऐसे में जांच टीम ने सेल्युलर कंपनी को लेटर लिखा है। पत्र में ललित झा और बाकी चार आरोपियों के मोबाइल के बारे में जानकारी मांगी गई है। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने कहा कि ललित और अन्य आरोपी पुलिस को जो कुछ भी बता रहे हैं, स्पेशल सेल की टीम उसकी पुष्टि करने के लिए जमीन पर जा रही है। Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि नष्ट हुए फोन तक पहुंचना बहुत जरूरी है। कोर्ट ने ललित को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, सभी आरोपी एक-दूसरे से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उनकी दोस्ती भी सोशल मीडिया पर ही हुई थी। ऐसे में अगर पुलिस उनके फोन तक पहुंच जाती है तो इस केस से जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने सेल्युलर कंपनी से जानकारी मांगी है। पुलिस ललित झा को उस जगह भी ले जा सकती है जहां वो सभी फोन को नष्ट करने का दावा कर रहा है। Big Plan Before Blowing Smoke In Parliament House

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts