Chairman Wants To Take Over Church : चर्च पर कब्जा करना चाहते हैं बेहट चैयरमैन, पादरी ने थाने में तहरीर देकर लगाए गंभीर आरोप
Published By Roshan Lal Saini
Chairman Wants To Take Over Church सहारनपुर : कस्बा बेहट के चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू चर्च की जमीन पर कब्जा करने की लगातार कोशिश कर रहा है। शनिवार को कस्बे की चर्च में न सिर्फ तोड़फोड़ की गई बल्कि दीवार तोड़ी है। इतना ही नही पादरी ने जब उनका विरोध किया तो उनके पीछे गुंडे भेज दिए। पादरी औऱ चर्च से जुड़े लोगों ने बामुश्किल वहां से भाग कर जान बचानी पड़ी। चर्च के पादरी ने थाना बेहट में चेयरमैन अब्दुल रहमान के खिलाफ कार्यवाई को मांग की है।
महिला जज ने सीनियर जज लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल जज का लेटर, मांगी CJI से मांगी इच्छा मृत्यु

अब्दुल रहमान उर्फ शालू चैयरमैन की कुर्सी का नशा इस कदर छाया हुआ है कि मुकदमा दर्ज होने बाद दोबारा चर्च पर कब्जा करने का प्रयास किया है। दीवार तोड़ने का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बता दें कि ईसाई संस्था चर्च ऑफ इंडिया बिसफ दिनेश कुमार दिवाकर ने कस्बे के मोहल्ला कस्याबान में स्थित संस्था की संपत्ति पर जबरन कब्जे की नीयत से उसे खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू व अन्य के खिलाफ थाना बेहट में तहरीर दी है। तहरीर देते हुए उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहा है। जिसके चलते चेयरमैन चर्च की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। Chairman Want To Take Over Church
चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार
ये भी देखिये … SUKHDEV SINGH की हत्या के बाद चंद्रशेखर को क्यों सताने लगा अपनी हत्या का डर
शनिवार को चेयरमैन अब्दुल रहमान अपने गुर्गों के साथ चर्च पर पहुंचा और चर्च की दीवार तोड़ने की कोशिश की। इस बाबत जब पादरी व ईसाई मिशनरी के लोगों को पता चला तो उन्होंने वहां पहुँच रोकने का प्रयास किया। लेकिन चेयरमैन व उसके गुर्गों ने उनकी एक नही सुनी और उनको दौड़ा लिया। जैसे तैसे पादरी और अन्य लोगों ने भाग कर जान बचाई। Chairman Wants To Take Over Church
कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल
गौरतलब है कि बी 37/टीचर कॉलोनी पंचाली उत्तर पश्चिम दिल्ली निवासी चर्च ऑफ इंडिया के बिशप दिनेश कुमार दिवाकर ने पहले भी चेयरमैन समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेहट नगर चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू, उनके पिता एहसान कुरेशी, दिल्ली निवासी जमीरुलहक पुत्र गुलाम मसीह, सचिव मधुलिका जयस निवासी सहारनपुर, सुनील व रविंद्र निवासी जगाधरी, एलिक जन सिंह पुत्र जीवन सिंह सैंट थॉमस एनगलिक चर्च बाजोरिया रोड सहारनपुर व अन्य भू माफिया ने कस्बे के मोहल्ला का सामान स्थित चर्च ऑफ़ इंडिया की संपत्ति मिशन बांग्ला चर्च एवं कब्रिस्तान को नुकसान पहुंचाया है। Chairman Wants To Take Over Church
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … BSP को हराने के लिए हुई फंडिंग को लेकर मंजीत नौटियाल ने किया बड़ा खुलासा
चर्च में प्रार्थना स्थल की दीवारों को तोड़ा गया है परिसर में बने अन्य निर्माण भी ध्वस्त कर दिए गए हैं। कुछ हिस्से में स्थित कब्रिस्तान में बनी कच्ची कब्रों को बिशमार कर दिया गया है जबकि पक्की कब्रें पूर्व की भांति यथास्थिति में है। आरोप है कि आरोपी संस्था की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसे खुर्द बुर्द कर रहे हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चर्च पर कब्जा करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। पादरी द्वारा चर्च पर कब्जा करने के आरोप में चेयरमैन समेत कई लोगन के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। चेयरमैन के खिलाफ शिकायत मिली है। जांच उपरान्त उचित कार्यवाई की जायेगी। Chairman Wants To Take Over Church
NBW वारंट जारी होने के बाद मंच पर भाषण दे रहे बसपा नेता, क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस ?