PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जोरदार स्वागत, 20 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Published By Anil Katariya
PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय प्रवास पर रविवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे काशी पहुंचे। पीएम मोदी का बनारस की सड़कों पर रोड शो निकला तो लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। वह काशी और पूर्वांचल के लिए 20 हजार करोड़ की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी-तमिल एक्सप्रेस और बनारस से नई दिल्ली के लिए एक और वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम् 2.0 का शुभारम्भ करेंगे।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने 43वें दौरे पर 17 दिसंबर को अपराह्न लगभग तीन बजे सूरत से बाबतपुर एय़रपोर्ट आएंगे। वह सड़क मार्ग से साढ़े तीन बजे नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। लगभग सवा घंटे के दौरान वह योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप भी करेंगे। PM Modi Varanasi Visit
मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति
दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी के काफिले का जोरदार स्वागत किया गया। बनारस की सड़क पर पीएम मोदी का रोड शो निकला तो पीछे से एक एंबुलेंस आ गई। एंबुलेंस को आता देखकर पीएम मोदी के काफिला कुछ धीमा हुआ और एंबुलेंस को रास्ता देकर आगे निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर शनिवार को गंगा किनारे दो संस्कृतियों का मधुर मिलाप दिखा। संगमम में पीएम के आगमन से पूर्व दोनों राज्यों के पारम्परिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। संयुक्त प्रस्तुतियां हर किसी को प्रफुल्लित कर रही थीं। PM Modi Varanasi Visit
मध्य प्रदेश की धरती से मनजीत नौटियाल को क्यों बोलना पड़ा, दलितों अब इकट्ठे हो जाओ?
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और बीएचयू व आईआईटी मद्रास के कुलपति भी पहुंचे थे। टेंट-कुर्सियां सजाने और बैरिकेडिंग का काम पूर्ण हो चुका है। संगमम के दूसरे चरण के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व केंद्रीय सूचना राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी रहेंगे। प्रधानमंत्री तीन माह के अंतराल पर काशी आ रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर पार्टी कार्यकर्ता व काशीवासी हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के साथ उनकी अगवानी करेंगे। गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा भी होगी। PM Modi Varanasi Visit
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि रविवार को हवाई अड्डे से मिंट हाउस के बीच बनाए गए स्वागत प्वाइंट पर भाजपा कार्यकर्ता व काशी की जनता पुष्प वर्षा करेगी। छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान से नमो घाट के बीच भी इसी तरह स्वागत होगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर अशोक तिवारी, नवरतन राठी व संतोष सोलापुरकर रहे। PM Modi Varanasi Visit
यूपी में प्रदूषण नही बल्कि किसानों की आय का स्रोत बनेगी पराली, कैसे रुकेगा दिल्ली का प्रदूषण ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा व स्वागत की तैयारियों के संबंध में शनिवार को रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा की बैठक हुई। यहां स्वागत के लिए बनाए गए प्वाइंटों व सभास्थल पर जुलूस की शक्ल में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से पीएम का सभी प्वाइंट पर भव्य स्वागत करने और जुलूस की शक्ल में बरकी की सभा में अधिक से अधिक समर्थकों के साथ पहुंचने का आह्वान किया। कहा, पीएम के रूट पर प्ले कार्ड से बधाई संदेश देते हुए पुष्प वर्षा करें। PM Modi Varanasi Visit
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों से मिला जिन्होंने आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाकर गंभीर से गंभीर बिमारियों का फायदा उठाया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए सांसद के नाते मेरा भी दायित्व बनता है कि मुझे भी इस कार्यक्रम को समय देना था। आज सांसद और सेवक के रूप में हिस्सा लेने आया हूं। पीएम मोदी और सीएम योगी ने भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी में भाग लिया। PM Modi Varanasi Visit
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
वाराणसी में रोड शो निकालने के बाद पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में नंदघर पहुंचे, जहां बच्चों से मुलाकात की। दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी के काफिले का जोरदार स्वागत किया गया। बनारस की सड़क पर पीएम मोदी का रोड शो निकला तो पीछे से एक एंबुलेंस आ गई। एंबुलेंस को आता देखकर पीएम मोदी के काफिला कुछ धीमा हुआ और एंबुलेंस को रास्ता देकर आगे निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। PM Modi Varanasi Visit