Published By Roshan Lal Saini
BJP And Grand Alliance In UP : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 2024 में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है। उसी के तहत भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तमाम राजनीतिक दांव पेज कर रही है। वह सियासी तौर पर उसका फायदा लेना चाहती है। ले भी क्यों ना? भारतीय जनता पार्टी के लिए सदैव राम मंदिर एक बड़ा सियासी मुद्दा रहा है।
शायद यही वजह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर बनाने का श्रेय भाजपा के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी दलित और पिछड़े समाज को साधने के लिए यूपी के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के चेहरे को आगे करके दलित और पिछड़ों को अपने पाले में करना चाहती है। BJP And Grand Alliance In UP
केंद्र सरकार करेगी सहकारी चीनी मिलों का पुनरुत्थान, क्या किसानों समय पर मिल पायेगा भुगतान
वहीं दूसरी ओर देखें विपक्ष की तैयारी भारतीय जनता पार्टी के सामने कमतर दिखाई पड़ती है। महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा भी नहीं हो पाया है। अगर हम देखें पहले सीटों का बंटवारा होगा, उसके बाद कौन-कौन से दल कितनी सीटों पर लड़ेंगे, किन-किन सीटों पर लड़ेंगे, ऊपर से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बनाना भी एक टेढ़ी खीर है। और उसे सब के बाद टिकटों की मारामारी होगी और जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया जाएगा। तब वह क्षेत्र में पहुंचेंगे। उनके लिए पूरी लोकसभा को कर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा। BJP And Grand Alliance In UP
ये भी देखिये… विकास त्यागी का बड़ा बयान दारुल उलूम से निकलेंगे सिर्फ आतंकी
कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल
विपक्षी दल भी महागठबंधन के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी में लगे हुए हैं। सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत तमाम दल एक मंच पर आ रहे हैं। महा गठबंधन केंद्र और यूपी की योगी सरकार को घेरने के लिए मुद्दों को तलशने में जुटा है। बहरहाल, विपक्ष के मद्देनजर मेरे ख्याल से तब तक काफी देर हो चुकी होगी और इस स्थिति में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करना महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए बहुत मुश्किल होगा। हालांकि यह तो समय ही बताएगा कि आने वाला लोकसभा चुनाव कितना दिलचस्प होगा। BJP And Grand Alliance In UP
ये भी देखिये… RAJEEV GUMBAR || स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ी बात बोल गए भाजपा नेता ||