ATS Arrested Rohingya : दिल्ली में सेटल होने आई तीन रोहिंग्या युवतियों के साथ एक युवक गिरफ्तार, ATS पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
Published By Roshan Lal Saini
ATS Arrested Rohingya : बुधवार को यूपी ATS के हाथ बड़ी सफलता लगी है। ATS ने तीन युवतियों समेत 4 बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है। सभी अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसे थे और असम से होकर ट्रेन में दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंची तो ATS ने रेलवे स्टेशन से एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पता चला है कि ये लोग देश की राजधानी दिल्ली जैसे बड़े शहर में वो बसने के इरादे से घर से भारत आये हैं। इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए है। ATS सभी को लखनऊ मुख्यालय ले गई है जहां उनसे पूछताछ चल रही है।
यूपी में ATS की छापेमारी जारी, बड़ी संख्या में संदिग्द और बांग्लादेशी ATS के रडार पर
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ATS को सूचना मिली थी। सहारनपुर के रास्ते असम से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में एक युवक के साथ तीन संदिग्द युवतियां सफर कर रही हैं। जिनकी बोल चाल बांग्लादेशी लगती है। सूचना के आधार पर ATS की टीम ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से तीनों युवतियों और युवक को गिरफ्तार कर लिया। ATS Arrested Rohingya
ये भी देखिये … इजराइल फिलिस्तीन युद्ध पर समाजवादी नेता का बड़ा बयान
पकड़ी गई युवतियां और युवक सभी मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले हैं। जब ATS ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके यहां तक आये हैं। इनकी पहचान 21 वर्षीय अमीर हमजा, 19 वर्षीय मीना जहां, 22 वर्षीय सकुरा बेगम और 19 वर्षीय ओनारा बेगम के रूप में हुई है। ATS Arrested Rohingya
ATS टीम ने लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का कियाया भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवतियां और युवक रोहिंग्या मुसलमान हैं। जो असम से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सफर कर रहे थे। जब ट्रेन उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई तो उन्हें रोक लिया गया। ATS Arrested Rohingya
ATS की गिरफ्त में सीमा पार से सचिन की दुल्हनिया, अब खुलेगा राज़
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान इन तीन युवतियों और उनके पुरुष साथी के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि ये दिल्ली में सेटल होने के इरादे से भारत आईं हैं। फिलहाल सभी को लखनऊ ATS मुख्यालय ले जाया गुआ है। जहां उनको नजरबंद कर दिया गया है। ATS Arrested Rohingya