UP News : पिलखुवा टोल प्लाजा पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब टोल टैक्स मांगने पर बुलडोजर ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। बुलडोजर चालक ने तो पलाज़ा पर जमकर तांडव मचाया। टोल बूथों पर तोड़फोड़ करने के बाद चालक मौके जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया। चालक ने भागते हुए बीच रास्ते में एक कार को भी टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार एक परिवार बाल बाल बच गया हालांकि सभी को चोटें जरूर आई हैं। चौकाने वाली बात तो ये है कि जैसे तैसे पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ तो लिए लेकिन वह डायल 112 कार से शीशा तोड़ कर भागने लगा लेकिन समय रहते डायल 112 के चालक ने बाबोच लिया जिससे के और बड़ा हादसा होने से बच गया।

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह गाजियाबाद की ओर से एक जेसीबी ( बुलडोजर ) छिजारसी टोल प्लाजा की लेन संख्या 15 पर पहुंची। जहां प्लाजा की लाइन पर मौजूद कर्मी के टोल टैक्स मांग लिया। टोल टैक्स मांगने पर चालक न सिर्फ आक्रोशित हो गया बल्कि जेसीबी से उसके बूथों को तोड़ा शुरू कर दिया। टोल प्लाजा पर चले बुलडोजर की तस्वीरें वहां लगे कैमरों में कैद हो गई। जेसीबी चालक टोल बूथों को तोड़ रहा है और वहां खड़े बेबश टोलकर्मी वीडियो बना रहे हैं। जेसीबी चालक की हरकतों से टोल कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि टोल प्लाजा प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िए … बदमाशों ने उखाड़े अभिनेत्री व बीजेपी नेत्री उर्मिला के घर झंगले, साजिश की जताई आशंका
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक़ घटना को अंजाम देने के बाद चालक जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया और प्लाजा कर्मी देखते रह गए। सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जेसीबी की तलाश शुरू कर दी। सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम को जेसीबी की तलाश में लगाया गया है। टीम सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखने के साथ रोड पर तलाश कर रही है।
ये भी पढ़िए … दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर एसएसपी की कोठी पर जताया मालिकाना हक, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
बताया जा रहा है कि पिलखुवा टोल प्लाजा पर तांडव मचाने के बाद फरार जेसीबी चालक ने गढ़ के गांव अल्लाबख्शपुर में कार सवार एक परिवार को भी टक्कर मारी है। जेसीबी की टक्कर लगने पर कार इ सवार छह लोग घायल हो गए। पुलिस के पीछा करते देख आरोपी ने ब्रजघाट में सड़क किनारे खड़ी चार बाइकों को भी रौंद दिया। कार और बाइकों को टक्कर लगने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन चालक आरोपी चलती हुई डायल 112 कार से शीशा तोड़ कर फरार होने लगा। गनीमत रही कि चालक ने उसको पकड़ लिया, अन्यथा एक और बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस कर्मी ने जैसे तैसे कर उसको पकड़ कर कोतवाली पहुंचाया।
एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि पिलखुवा टोल प्लाजा पर हत्या का प्रयास करने वाले जेसीबी चालक को मशीन समेत गढ़ कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने गढ़ क्षेत्र में कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। आरोपी नशे की हालत में था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...