यूपी बोर्ड रिजल्ट : इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर अनोखी पहल करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से चल रहा है और दो अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। परीक्षा का परिणाम भी बोर्ड द्वारा 20 से 25 अप्रैल तक जारी किए जाने की संभावना है। इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम विद्यार्थियों के ई-मेल के साथ अपार आईडी पर भी जारी किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के लिए साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल यूपी में बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हुई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद 1 लाख 34 हजार 723 टीचर्स कॉपियों की जांच कर रहे हैं। सभी टीचर्स को मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा करने का टाइम दिया गया है। ऐसे में 2 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडियट दोनों ही कक्षाओं की 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियां की जांच पूरी हो जाएगी। जिसके बाद छात्रों का रिजल्ट तैयार कर जारी किया जाएगा।
नई शिक्षा नीति के तहत पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी बनाई जा रही है। बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होकर दो अप्रैल तक समाप्त होगा। पहले विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देखते थे, लेकिन इस बार तीन स्थानों पर देख सकेंगे। पहला यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पुराने तरीके से, दूसरा अपार कार्ड के जरिए और तीसरा आप अपने ई-मेल पर रिजल्ट देख सकेंगे। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों के ई-मेल आईडी पर भेजने की तैयारी कर रहा है।
विद्यालयों से विद्यार्थियों के ई-मेल विद्यालयवार पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अपार कार्ड भी बनाए गए हैं। इन्हें भी लिंक कर दिया गया है। बोर्ड ने ई-मेल आईडी, विद्यार्थियों के यूनिक आईडी नंबर आदि बनाने पर जोर दिया है। इस बार परीक्षार्थी तीन जगहों से रिजल्ट की जानकारी ले सकेंगे। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए प्रत्येक विद्यालय को यू-डायस नंबर देकर वेबसाइट बनाई गई है। इसके अलावा बोर्ड के परीक्षा फार्म में भी विद्यार्थियों के ई-मेल आईडी अंकित किए गए हैं। विभागीय कर्मचारी तैयारी में जुट गए हैं। UP Result On Email And Apar ID
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...