Two Bangladeshi Arrested : देवबंद से पकडे गए दो बांग्लादेशी नागरिक, एटीएस पूछताछ हुए चौकाने वाले खुलासे
Published By Roshan Lal Saini
Two Bangladeshi Arrested सहारनपुर : UP एटीएस ने एक बार फिर फतवों नगरी देवबंद में छापेमारी कर बड़ी कार्यवाई की है। ATS की टीम ने पहचान छिपाकर रह रहे दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है। हैरत की बात तो ये है कि पकडे गए संदिग्द युवकों ने न सिर्फ अपने भारतीय दस्तावेज तैयार कर लिए थे बल्कि भारत की नागरिकता भी प्राप्त कर ली थी। जानकारी के मुताबिक़ दोनों अभियुक्तों ने साल 2022 में भोपाल से पकडे गए आतंकी शहादत हुसैन की पत्नी शमा परवीन को पैसा मुहैया कराया था।
ATS ने सख्ती से पूछताछ की तो अभियुक्तों ने खुद बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार किया है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से UP एटीएस को सुचना मिल रही थी कि सहारनपुर के कस्बा देवबंद में दो बांग्लादेशी युवक रह रहे हैं। जो अपनी पहचान छिपाकर न सिर्फ धोखाधड़ी कर भारतीय दस्तावेज तैयार करा रहे हैं बल्कि भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं। इतना ही नहीं हबीबुल्लाह नाम के युवक ने अपना भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है।
अहमदुल्लाह उर्फ अब्दुल अक्ल से जेल में बंद बांग्लादेशी अभियुक्त शहादत हुसैन के संबंध में पूछने पर बताया, वो शहादत हुसैन को बहुत अच्छी तरह से जानता है। जो बांग्लादेश का रहने वाला है। अवैध तरीके से भारत में रह रहा था।

शहादत हुसैन के भाई के द्वारा बांग्लादेश से रुपए भेजे गए थे। जिसे अहमदुल्लाह ने शहादत हुसैन की पत्नी समा परवीन को दे दिए थे। ATS ने भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक रूप से बांग्लादेशी युवकों की जाँच पड़ताल की तो दोनों बांग्लादेशी कस्बा देवबंद में अवैध रूप से छिपकर रह रहे हैं। ATS जाँच में सामने आया कि ये दोनों देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए। ATS की टीम ने बुधवार की रात को देवबंद में छापेमारी कर दोनों बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। Two Bangladeshi Arrested
ये भी पढ़िए … ATS की गिरफ्त में सीमा पार से सचिन की दुल्हनिया, अब खुलेगा राज़
ATS पूछताछ में दोनों बांग्लादेशी युवकों ने बताया कि उनके नाम हबीबुल्लाह मिस्बाह उर्फ़ नाजिर और अहमदुल्लाह उर्फ़ अब्दुल अवल निवासी बांग्लादेश बताया है। दोनों युवक अवैध रूप से बॉर्डर पार करके भारत में घुसे हैं। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के पते पर इन लोगों ने अवैध रूप से कूटरचित भारतीय दस्तावेज तैयार करवाए और भारत में छिपकर रहने लगे थे। हैरत की बात तो ये है कि हबीबुल्लाह ने भारतीय पासपोर्ट बनवाने लिए आवेदन किया हुआ है। वहीं पूछताछ में अहमदुल्लाह उर्फ़ अब्दुल अवल ने बताया कि भोपाल से पकडे गए संदिग्द शहादत हुसैन को बहुत अच्छे से जानता है। शाहदत हुसैन भी बंगदेश का रहने वाला है और अपनी पत्नी शमा परवीन क साथ भारत में रह रहा था। Two Bangladeshi Arrested
ATS के मुताबिक़ अहमदुल्लाह शाहदत हुसैन के भाई द्वारा बंगालदेश से भेजे गए पैसे को भोपाल में शाहदत हुसैन की पत्नी शमा परवीन को दिए थे। यूपी एटीएस ने 406/2023 अंतर्गत धारा 419/420/467/468/471/1206 भादवि 14/14बी विदेशी अधिनियम 1946 व 12/12(1क) पासपोर्ट अधिनियम 1967 दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाही की जा रही है। ATS ने हबीबुल्लाह के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुल्क रसीद, 10 रुपए का स्टाम्प पेपर शपथ पत्र, राशन कार्ड और बांग्लादेश सरकार का वोटर आईडी कार्ड, फिनो बैंक की पासबुक, डच बांग्ला बैक, जन्म प्रमाण पत्र असम का, पैन कार्ड और लेटर मदरसा अल जमीयतुल इस्लामिया खानका ए मदनी (उर्दू भाषा) और 1700 रुपए बरामद हुए है। जबकि
अहमदुल्लाह से पासपोर्ट (बांग्लादेश), भारतीय वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड और 1230 रुपए, बांग्लादेशी पासपोर्ट एवं वोटर आईडी कार्ड के साथ भारतीय निवास प्रमाण-पत्र व परिचय पत्र मिले हैं। Two Bangladeshi Arrested

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक़ पकडे गए दोनों बांग्लादेशी युवकों भारतीय डॉक्यूमेंट बनवाने में मदद करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है।
ATS पूछताछ में अहमदुल्लाह और हबीबुल्लाह ने खुफिया इनपुट भी दिए है। यूपी में कई ओर बांग्लादेशी छिपे होने की सुचना मिल रही है। जिन्हे फर्जी तरीके से भारत की नागरिकता ली हुई है। वे लोग भी एटीएस के रडार पर हैं। एटीएस उस नेटवर्क तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो बांग्लादेशियों और पाकिस्तानी संदिग्धों को देश के अंदर एंट्री कराते हैं और उनको भारत की नागरिकता दिला रहे हैं। Two Bangladeshi Arrested
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...