storm created havoc : आधी रात आये तूफान ने बरसाया कहर, पेड़ और बिजली के खंभे टूटने से जाम में फंसे स्कूली बच्चे औऱ राहगीर
Published By Roshan Lal Saini / Anil Katariya
storm created havoc सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश में बुधवार की देर रात उस वक्त आंधी तूफान ने उत्पात मचा दिया जब सभी लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे। तेज हवाओं के साथ आये तूफान ने न सिर्फ जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया बल्कि भारी भरकम पेड़ और बिजली के खंभे भी उखाड़ दिए। घरों की छत पर लगाई गई टीन की चादरों को उड़ा दिया। छप्परनुमा घर हवा में उड़ गए। घरों की छत पर रखा सामान एक दूसरे की छत पर पहुंच गया।
दिन निकलने पर देखा तो सब के हैरान रह गए। खास बात ये है कि अगर यह तूफान दिन में आ जाता तो बड़ी तबाही मचा सकता था। सहारनपुर के दिल्ली रोड़ पर ITI के सामने तूफान से भारी भरकम पेड़ टूट गए। पेड़ो की चपेट में आने से एल.टी. औऱ हाईटेंशन बिजली के तार ही नही खंभे में धराशाही हो गए। जिसके चलते दिल्ली रोड़ पर दोनों ओर सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। ज्यादातर बड़े स्कूल दिल्ली रोड़ पर होने की वजह से स्कूल वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं। हालांकि हल्के वाहनों को ITI के अंदर से निकाला जा रहा है। सूचना के कई घण्टो बाद वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची लेकिन अभी तक पेड़ हटाने का काम शुरू नही किया गया।
आपको बता दें कि बुधवार की आधी रात के बाद अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आ गया। देर रात आये तूफान ने जमकर कहर बरपाया। जनपद सहारनपुर की बात करें तो अलग अलग जगहों पर 50 से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गए। जिससे महानगर समेत कई गांवों की विधुत आपूर्ति ठप हो गई। महानगर के दिल्ली रोड़ स्तिथ ITI के सामने यूकेलिप्टस के भारी भरकम पेड़ टूटने से दिल्ली रोड़ पूरी तरह बाधित हो गया। यूकेलिप्टस पेड़ विधुत खंभों को तोड़ते हुए जमीन पर गिर गए। जिससे इलाके की विधुत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस दौरान गनीमत ये रही कि तूफान आधी रात में आया था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर दिन के उजाले में यह तूफान आ जाता तो जनहानि भी हो सकती थी। storm created havoc
पिछले कई दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था। गर्मी के कारण हाल बेहाल होने लगा था। भीषण गर्मी के बीच आधी रात को अचानक मौसम ने ऐसी करवट बदली कि कई स्थानों पर बिजली के खंभे औऱ पेड़ धराशाही हो गए। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई इलाकों की विधुत आपूर्ति बंद हो गई। हालांकि हल्की बूंदाबांदी से तापमान में थोड़ी से गिरावट जरूर दर्ज की गई। जिसके चलते भीषण गर्मी से तड़प रहे लोगों को थोड़ी सी राहत भी मिली है।
ये भी पढ़े … पुलिस कस्डटी नदी में कूदकर भागा भाई का हत्या आरोपी, परिजनों ने थाने में हंगामा कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
यूं तो जनपद में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूटने की खबरें आ रही हैं। लेकिन दिल्ली रोड़ ITI पर पेड़ टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां तूफान के कहर से पेड़ो के साथ बिजली के आधा दर्जन से भी ज्यादा खंभे टूट गए हैं। पेड़ और खंभे टूटने से दिन निकलते ही दिल्ली रोड़ पर लंबा जाम लग गया। हल्के वाहनों को ITI परिसर से निकाला जा रहा है। जबकि भारी वाहनों एवं स्कूल बसों को जहां तहां रोका गया है।