Saharanpur News : घर के बाहर घूम रहे युवक की गोली मारकर ह्त्या, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
Published By Roshan Lal Saini
Saharanpur News : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के दावे कर रही है। वहीं बेखौफ अपराधी लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं को अंजाम देकर न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं बल्कि ऑपरेशन क्लीन को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है। जहां थाना सदर बाजार इलाके के मोहल्ला पठानपुरा में बदमाशों ने घर के बाहर खड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
छोटे भाई को ट्रेक्टर से कुचला, सीसीटीवी फुटेज वायरल, जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली युवक की कमर में लगने से वह जमीन पर गिर गया। हैरत की बात तो ये है कि गोली लगने के बाद युवक करीब 2 घंटे तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। रात के अंधेरे में टहलने निकले राहगीरों ने उसे पहचान लिया और परिजनों को उसकी सूचना दी। आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। Saharanpur News
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार इलाके के मोहल्ला पठानपुरा निवासी 23 वर्षीय नमन पुत्र सतीश एक कंपनी में नौकरी करता था। रविवार की शाम नमन अपने घर आया हुआ था। देर रात करीब साढ़े 10 बजे नमन रात का खाना खाने के बाद कॉलोनी में ही टहलने निकल गया। लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं लौटा।
जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रात को टहल रहे लोगों से पता चला कि नमन लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ है। आनन् फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। नमन को लहूलुहान हालत में देखकर परिजनों के होश उड़ गए। जैसे तैसे परिवार वाले नमन को स्कूटी से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया की नमन की कमर में सटा कर गोली मारी गई है। Saharanpur News
छोटे भाई ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप, झूठे आरोप आहत 70 साल के बड़े भाई ने काट लिया प्राइवेट पार्ट
नमन की हत्या की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक नमन के पिता सतीश ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। परिजनों के मुताबिक़ उनका बेटा रविवार की रात को अपने भाइयों के साथ आइसक्रीम खा कर लौट रहा था। नमन ने बीच रास्ते में अपने भाइयों को बोला कि तुम चलो और मैं थोड़ी देर में आता हूं। इसके बाद उसने कान में लीड लगाई और गाना सुनने लगा। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले सचिन नमन को गोली मार कर फरार हो गया। Saharanpur News
प्रेमिका के घर मिला ट्यूशन पढ़ने गए छात्र का शव, लड़की की हालत गंभीर, ऑनर किलिंग का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी सचिन कई दिनों से तमंचा और पंच लेकर घूम रहा था। सचिन साइको टाइप का युवक है। जो मामूली बात पर हर किसी के साथ लड़ने मारने की बात करता रहता है। लोगों से कहता फिरता है कि एक दिन वह बहुत बड़ा बदमाश बनेगा। पिता सतीश ने बताया कि हत्यारोपी सचिन कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ झगड़ा कर रहा था। उस वक्त नमन ने बीच बचाव कर झगड़ा छुड़ा दिया था। तभी हत्यारोपी सचिन ने नमन को धमकी दी थी। बोला था कि तेरा मर्डर मैं ही करूंगा। Saharanpur News
ये भी देखिए …
अवैध संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, छोटे भाई को भी मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार इलाके के मोहल्ला पठानपुरा में गोली मार कर युवक की हत्या की गई। मृतक के पिता की ओर से हत्यारोपी सचिन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है। मामले में आरोपी सचिन के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्यारोपी की तलाश में सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया जाएगा। Saharanpur News